Wall of old house collapsed near the clock tower in alwar
घंटाघर के पास गिरी पुराने भवन की दीवार
अलवर। अलवर शहर के बीच घंटाघर के पास एक पुराने मकान की दीवार सोमवार को सुबह गिर
गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। गनीमत थी की दीवार जहां गिरी वहां आस पास कोई नहीं था। ऐसे
में जान माल का नुकसान होने से बच गया।
जानकारी के
अनुसार घंटाघर के पास पुराना भवन है जो कि जर्जर हाल में है। सोमवार को सुबह करीब आठ
बजे के आस पास ऊपर दीवार का हिस्सा गिर गया। यह स्थान दिन में काफी व्यस्त रहता है
क्योंकि यहां सैंकड़ों दुकाने हैं और पास ही सब्जी मंडी भी है। ऐसे में यहां हजारों
लोग मौजूद रहते हैं। दीवार सुबह के समय बाजार खुलने से पहले गिरी। ऐसे में जानमाल का
नुकसान होने से बच गया। लोगों ने बताया कि मकान में कोई नहीं रहता और यह गिराऊ हालत
में है। नगर परिषद को कई बार कहा गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया। मकान मालिक भी इस पर
ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में वहां दुकानदारों और आमजन को खतरा बना हुआ है। इस संबंध
में दुकानदारों ने नगर परिषद और जिल कलेक्टर को पत्र लिखकर लोगों की जान माल की सुरक्षा
की मांग की है।
No comments:
Post a Comment