Looted 8 million by showing Desi Katta in bhiwadi
देसी कट्टा दिखाकर लूटे 8 लाख, बाइक सवारों की करतूत
तीन थे बदमाश, फरार, पुलिस कर रही तलाश
अलवर। अलवर जिले
के भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में बीकेटी चौक के पास
एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन हथियारबन्द बदमाशों ने एक दुकानदार से आठ लाख
की लूट
कर डाली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पीड़ित शुभम फूलबाग थाना क्षेत्र के नयागांव में मनी ट्रान्सफर
का काम करता है। वह आठ लाख की राशि को लेकर बैंक की ओर जा रहा था। तभी रास्ते मे बीकेटी चौके के पास एक बाइक पर सवार होकर अए तीन बदमाशों ने शुभम को रोक लिया और देसी कट्टा दिखा कर बैग में रखी हुई रकम छीन कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित शुभम फूलबाग थाने पहुंचा और पुलिस
को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस पास पूछताछ की, लेकिन बदमाशों
का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच
में जुटी है। वही आसपास की कम्पनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक
कंपनी में लगे कैमरे आरोपी बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनकी पीड़ित ने
पहचान कर पुष्टि की है। फूलबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में हथियार दिखाकर लूट का मामला दर्ज कर
लिया गया है।
No comments:
Post a Comment