Both legs of the young man cut from carelessly in Alwar
अलवर में लापरवाही से कटे युवक के दोनों पैर
अब कभी नहीं कर सकेगा मजदूरी
अलवर। कभी कभी लापरवाही महंगी पड़ जाती है। ऐसा ही अलवर में एक युवा के साथ
हुआ। रेल फाटक बंद होने के बाद भी जल्दबाजी में युवक ने रेल की पटरियां पार करने का
प्रयास किया। इसी बीच उसका पैर पटरियों के बीच फंस गया और ट्रेन आ गई। युवक को दोनों
पैर गंवाने पड़े। उसके हाथ की अंगुलियां भी कट गई हैं।
अलवर आरपीएफ
के अनुसार हादसा सोमवार अल सुबह अलवर में मथुरा फाटक के पास हुआ। तूलेड़ा निवासी 45
साल का रामकिशन पुत्र मनुराम जाटव अपने घर जा रहा था। वह कटोरी वाला तिबारा पर बेलदारी
का काम करता है। घर जल्दी पहुंचने की जल्दी में वह रेल पटरियों को पार करते हुए जाने
लगा तो उसका पैर दो पटरियों के बीच फंस गया। इसी बीच ट्रेन आ गई और उसके दोनों पैर
कट गए। युवक खूब चिल्लाया भी लेकिन आस पास कोई सुनने वाला भी नहीं था। वह बेहोश होकर
वहीं पड़ा रहा। युवक के हाथ की तीन अंगुलियां भी कट गई हैं। बाद में सुबह होने पर जब
लोग वहां पहुंचे तो युवक को पटरियों के पास लहुलूहान हालत में देखा। वहां भीड़ लग गई।
इसी बीच किसी ने पुलिस और रेलवे कर्मियों को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक
को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसके दोनों पैर काटने पड़े। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment