10 kinds of roopak
रूपक के दस भेद
रूपक के दस भेद और उससे संबंधित सवाल संस्कृत की लगभग हर परीक्षा में आते रहे हैं। प्रमुखत: जेआरएफ, नेट, सेट आदि में तो इनकी प्रचुरता रहती है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी शिक्षक, स्कूल और कॉलेज व्याख्याता के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इस तरह के काफी सवाल पूछे जाते रहे हैं। इस लिए रूपक के पूरे दस भेदों को यहा एक साथ एक ही टेबल में आपकी सुविधार्थ और उपयोगितार्थ देने का प्रयास किया गया है। ताकि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक सवाल सही कर सकें।
रूपक के दस भेद टेबल को देखने के लिए यहां क्लिक करें
रूपक के दस भेद
1 नाटक2 प्रकरण
3 भाण
4 व्यायोग
5 समवकार
6 डिम
7 ईहामृग
8 अंक
9 वीथी
10 प्रहसन
No comments:
Post a Comment