Police arrested a fake gold biscuit seller : सोने का नकली बिस्किट देकर ठगने वाला पकड़ा - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 26, 2017

Police arrested a fake gold biscuit seller : सोने का नकली बिस्किट देकर ठगने वाला पकड़ा

Police arrested a fake gold biscuit seller  : सोने का नकली बिस्किट देकर ठगने वाला पकड़ा

अलवर। अलवर जिले की किशनगढ़बास थाना पुलिस ने सोने का नकली बिस्कुल बेचकर जयपुर निवासी एक जने को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने जयपुर निवासी भवानी शंकर पुत्र भागचंद जाट से चार लाख अस्सी हजार रुपए लेकर उसे सोने का नकली बिस्किट थमा दिया था। इस संबंध में उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। भवानी शंकर ने पुलिस को बताया कि ६ नवम्बर को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि खेत में सोने का बिस्किट निकला है। बाजार में बेचने जाएंगे तो पुलिस का चककर फंस जाएगा। इसलिए वे चुपचाप सोने के बिस्किट को बेचना चाहते हैं। चाहे कम दाम पर बेचना पड़े। इस पर भवानी शंकर उनके झांसे में आ गया और सात नवम्बर को सोने के बिस्किट के सेंपल की जांच के लिए किशनगढ़बास आ गया। यहां अरोपितों ने उसे बिस्कुल का सेंपल दिया जो कि जांच में असली सोने का निकला। इस पर दोनों पार्टियों के बीच चार लाख अस्सी हजार रुपए में सौदा तय हो गया। सौदा तय होने के बाद बदमाशों ने सौदे की रकम के साथ उसे खानपुर बस स्टैंड पर बुलाया और वहां से एक खेत में ले गए। खेत में बदमाशों ने उससे पैसे लेकर उसे सोने का बिस्किट दे दिया। भवानी शंकर बिस्किट लेकर जयपुर चला गया। वहां उसने जांच कराई तो बिस्किट नकली निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि बदमाशों में से एक किशनगढ़ बाईपास पर घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी बदमाश का नाम पता नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad