Attack on e-mitra Operator
ई-मित्र संचालक पर किया हमला, मौके पर ग्रामीणों ने एक को दबोचा
अलवर। अलवर जिले के बहरोड कस्बे के समीप भिटेड़ा बस स्टैंड पर स्थित एक ई मित्र दुकान संचालक पर आधा दर्जन युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में खलबली मच गई और लोग भयभीत हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने एक हमलावर को दबोच लिया जबकि अन्य भागने में सफल हो गए।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह भीटेड़ा बस स्टैंड पर कुछ युवको ंने ईमित्र शॉप संचालक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटनास्थल पर इस दौरान काफी भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने हमलावरों में से जने को दबोच लिया। जबकि अन्य हमलावर भागने में सफल हो गए। इसी बीच हमलावरों की दो बाइक मौके पर ही रह गई। इस घटना से वहां अच्छी खासी भीड़ एकत्र हो गई और जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया। पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया है और बाइकों को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment