अलवर। इंसान तो शराब पीता ही है लेकिन ऐसा भी मौका आता है जब सड़क भी शराब हो जाती है। ऐसा ही मौका आया राजस्थान के बाड़मेर जिले के पंचपदरा में। जहां सड़क शराबी हो गई। जहां देखो सड़क पर शराब ही शराब नजर आने लगी। आइये जानते हैं ऐसा क्यों और किस कारण हुआ।
दरअसल बात यह है कि अलवर से शराब के कर्टनों से भरा एक ट्रक बाडमेर जा रहा था। लेकिन पांचपदरा के पास यह ट्रक मदीना होटल के पास पलट गया। ट्रक के पलटते ही शराब से भरे कर्टन सड़क पर दूर तक बिखर गए और कर्टनों के फटने से शराब की बोतलें और पव्वे भी सड़क पर बिखर गए। ऐसे में पूरी सड़क पर शराब ही शराब नजर आने लगी। जिसका दांव लगा वह बोतल पार करने से नहीं चूका। इस दुर्घटना में चालक और परिचालक को चोट आई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment