Post Top Ad
Thursday, November 30, 2017

Home
HEALTH
LIFESTYLE
ये तीन उपाय करने से जोरदार तरीके से बढ़ेगी आपकी नेत्रज्योति और उतर जाएगा चश्मा
ये तीन उपाय करने से जोरदार तरीके से बढ़ेगी आपकी नेत्रज्योति और उतर जाएगा चश्मा
दोस्तों यदि आंखें हैं तो जहान है। यानि सब कुछ तब ही अच्छा लगता है जबकि हम सब कुछ देख सकें। बिना आंखों के यानि अंधेपन में सब कुछ बेकार होता है। दुनियां की रंगीनियां केवल आंखों वालों के लिए ही हैं। लेकिन आंखें कमजोर होना या दिखाई देना बंद करना एक समस्या है। इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। आज हम आपको इसके सरल घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment