वार्ड वासियों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
अलवर। राजस्थान प्रदेश की मुख्यमंत्री जनता को पका पकाया सस्ता खाना उपलब्ध कराने के दावे कर रही है जबकि अलवर के लोग राशन के लिए भी तरस रहे हैं। लोगों को राशन लेने के लिए अफसरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं उसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।बुधवार को खाद्य सुरक्षा योजना में नाम शामिल करने की मांग को लेकर वार्ड संख्या 33 व 39 के लोगों नेे कलेक्ट्रट में प्रदर्शन किया। यह हाल तो तब है जबकि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अलवर आकर अफसरों को जनसमस्याएं सुलझाने के निर्देश देकर गई हैं। वार्ड 33 के पार्षद नवजोत भमलोत ने बताया कि वार्ड के अनेक पात्र लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा के लाभान्वितों की सूची में नहीं जोड़े जा रहे हैं। इसके लिए कई बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। खाद्य सुरक्षा में नाम जोडऩे और वार्ड की अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर वार्डवसियों ने बुधवार को शहर में एक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वार्ड की समस्याओं के समाधान और वार्ड के योग्य लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोडऩे की मांग की।
No comments:
Post a Comment