भाजपा का नया भारत संकल्प से सिद्धि आयोजन
भारतीय जनता पार्टी की ओर से अलवर में नौ अगस्त से ३० अगस्त तक नया भारत-संकल्प से सिद्धि का आयोजन किया जाएगा। इन तारीखों के बीच विभिन्न दिवसों पर भाजपा जिलेभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों की शृंखला में नौ और दस अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। अब आगे १४ अगस्त को शाम को राष्ट्रभक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा स्वतंत्रता सेनानियों संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जा सकता है। अगले दिन स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त पर सुबह सभी शक्ति केन्द्रों पर ध्वजारोहण होगा। शहरी ओर नगर पालिका क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर और पंचायतों में पंचायत मुख्यालय शक्ति केन्द्र होंगे। वहां ध्वजारोहण किया जाएगा।
अगले दिन १६ अगस्त से सभी जिला केन्द्रों पर नया भारत-मंथन की परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूल, कॉलेजों को भी जोड़ा जाएगा। सभी कार्यक्रमों में पार्टी के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment