Health Coordinator Recruitment 2021 Notification | Eligibility | Salary |
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। आज इस पोस्ट में हम आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निकली वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं। यह भर्ती राजस्थान राज्य में निकली है और स्वास्थ्य समन्व्यक के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आपको निर्धारित योग्यता पूरी करनी होगी तभी आप चयन के हकदार होंगे।
भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता यहां देखें
Eligibility
योग्यता की बात करें तो इस भर्ती में GNM \ जीएनएम या B.Sc. Nursing बीएससी नर्सिंग पास स्टूडेंटस का चयन किया जाएगा, जिनका रजिस्टेªशन राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में होना जरूरी है।
-B.Sc. Nursing In Community Health | बीएससी नर्सिंग इनक म्युनिटी हैल्थ
-G.N.M. या B.Sc. | जीएनएम या बीएससी
-B.A.M.S. | बीएएमएस
सलेक्शन प्रोसेस यहां देखें
Selection Process
सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो आवेदन के बाद मैरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। आपको अपने सभी डाॅक्यूमेंट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालयों या निर्धारित कार्यालय में जांच के लिए प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद ही आपका चयन पूरा हो पाएगा।
सेलेरी जानने के लिए यहां क्लिक करें
Salary
सेलेरी की बात करें तो प्रति माह 8000 रूपए सेलेरी दी जाएगी।
क्या यह भर्ती नियमित या परमानेंट है
न्हीं यह भर्ती परमानेंट नहीं है। यह यूटीबी भर्ती यानि अर्जेन्ट टेम्प्रेरी बेस भर्ती है।
क्या इन पदों के परमानेंट होने के चांस हैं
अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल यह भर्ती पूरी तरह अस्थायी आधार पर की जा रही है।
No comments:
Post a Comment