WPA Award 2024 | Dr. Sonia Dheeraj Jain will receive Woman Prestige Award 2024 | डॉ सोनिया धीरज जैन को मिलेगा वूमन प्रस्टीज अवार्ड 2024
अलवर । मानव सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुकी अशोका फाउंडेशन की चेयरपर्सन अलवर निवासी डॉ सोनिया धीरज जैन को वूमन प्रस्टीज अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया गया है।
यह अवार्ड उन्हें 4 फरवरी को नई दिल्ली स्थित म्यामांर दूतावास में दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत में म्यांमार के राजदूत माननीय मोई क्वा आंग होंगे । डॉ श्रीमती जैन ने बताया कि उन्हें न्याय मार्ग नई दिल्ली स्थित म्यांमार दूतावास की ओर से 4 फरवरी को दोपहर अवार्ड रिसीव करने के लिए आमंत्रित किया गया है
।
उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब दिल्ली के तत्वावधान में इंडो-म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन तथा नारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से यह अवार्ड युवाओं और आमजन में अपनी सेवा के माध्यम से प्रेरणा स्रोत बने किसी व्यक्ति को दिया जाता है।
डॉ श्रीमती जैन ने बताया कि अशोका फाउंडेशन की ओर से पिछले 10 वर्ष से भी अधिक समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, दिव्यांगों, स्कूली विद्यार्थियों, जरूरतमंदों की सेवा करने के प्रयास जारी हैं।
फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष दिव्यांग को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, जिले में कई स्थानों पर शिविर लगाकर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराना, ग्रीन इनिशिएटिव के जरिये पौधरोपण और पर्यावरण रक्षा तथा राजस्थान और उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सह शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराना और स्कूलों का पुनरूद्धार आदि कार्य किए जाते हैं।
No comments:
Post a Comment