How to get recovered amount back to your bank account after cyber fraud
- साईबर ठगी के बाद रिकवर राशि अपने बैंक अकाउंट में वापिस कैसे लाएं
पिछले आर्टीकल में मैंने आपको बताया था कि आर्टीफिशीयल इंजेलीजेंस कैसे आपको अनजान ठगी का शिकार बना आपका अकाउंट खाली कराता है। इस संबंध में मैने आपको सच्ची घटना का उदाहरण भी दिया था और वादा किया था कि अगले आर्टीकल में आपको बताउंगा कि ठगी का पैसा रिकवर होने के बाद आप अपने अकाउंट में वापिस कैसे लाएं। क्योंकि यह बडा पेचिदा कानूनी लफडा है। आइये जानते हैं ठगी का पैसा रिकवर होने के बाद अकाउंट में वापिस लाने के लिए प्रोसस क्या है।
CTET Exam 2024 Exam City Slip Download
CTET Exam 2024 Admit Card Official Website
इससे पहले आपको बता दूं कि यदि आपके साथ साईबर फ्रॉड होता है तो सबसे पहले 1930 पर कॉल जरूर करें और साईबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत जरूर डालें। यदि आप एक घंटे के अंदर या इससे कम समय में 1930 पर कॉल करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपका पैसा वापिस आने के चांस बढ जाते हैं। इसके अलावा हर जिले में साईबर थाने भी बने हुए हैं, जहां आप तुरंत साईबर फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं।
यहां बात कर रहे हैं ठगी का पैसा रिकवर होने के बाद वापिस अकाउंट में कैसे लाएं। साईबर सेल की मदद से जब आपका पैसा रिकवर होता है तो रिकवर हुई राशि का टैक्सट मैसेज आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आता है। यह मैसेज साईबर सेल की तरफ से आता है। इसे अपने मोबाइल में सेव रखना होगा। राशि वापिस अकाउंट में लेने के लिए आपको कोर्ट ऑर्डर लाना होगा। इसके लिए वकील की मदद लेनी होगी।
कोर्ट ऑर्डर के लिए वकील केस संबंधित कोर्ट में फाइल करेगा। इसके लिए आपको साईबर थाने में दर्ज रिपोर्ट की कॉपी, साईबर थाने से प्राप्त डीटेल, जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, वारदात की तारीख, समय, आपका पता आदि दर्ज होता है और एक्नोलेजमेंट नंबर, बैंक अकाउंट जिससे फ्रॉड हुआ है उसका डीटेल और ठगी का पैसा रिकवर होने के बाद आपके मोबाइल पर जो टैक्सट मैसेज आया है उसका प्रिंट वकील को उपलब्ध कराना होगा। इसके वकील आपकी तरफ से यह वाद दायर करेगा कि यह राशि आपकी है और आपको अपने अकाउंट में वापिस लानी है। यह कोर्ट ऑर्डर साईबर थाने या उस थाने के नाम होगा जहां आपने साईबर ठगी के बाद मामला दर्ज कराया था। ऑर्डर थाने में पहुंचने के बाद आपकी ठगी के बाद रिकवर राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। इसमें कुछ समय भी लग सकता है। इस लिए थोडा धैर्य बनाए रखना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment