UP Assistant Teacher & Principal Recruitment 2021 Notification | Eligibility | Syllabus | Exam Pattern | Selection Process |
नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। इस पोस्ट में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेष में सहायता प्राप्त जूनियर ऐडेड हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती के बारे में।
New Teacher Vacancy In UP 2021
up assistant teacher application starting date is 3 march 2021
उत्तर
प्रदेश में UP Assistant Teacher Recruitment 2021 सहायक अध्यापक और प्रधानाचार्य की भर्ती 2021 निकली हुई है।
इसका Notification नोटीफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन 3 मार्च 2021 से किए जा सकते
हैं। अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।
up assistant teacher eligibility in JASE
सहायक अध्यापक पद के लिए
योग्यता स्नातक रखी गई है साथ ही TET टेट या UPTET उत्तर प्रदेश टेट पास होना जरूरी
है। CTET सीटेट वाला भी यदि जूनियर टेट पास है तो आवेदन कर सकेगा।
कला वर्ग
के अभ्यर्थी एसएस यानि सोशियल साइंस से, विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी साइंस
मैथ से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा लेंगवेज वाले अभ्यर्थी लेंगवेज के
शिक्षक बन सकेंगे।
up assistant teacher 2021 exam pattern
इस भर्ती में परीक्षा पैटर्न सुपर टेट की तरह होगा।
पेपर 150 अंकों का हो सकता है, जिसमें आपको अधिकतम अंक लाने होंगे तभी आपका
सलेक्शन हो सकेगा।
इस परीक्षा के स्लेबस की बात करें तों लेंगवेज वालों
को हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में से जो वे चुनेंगे उसका ग्रामर जरूर
अच्छे से करना होगा।
साइंस मैथ के लिए 12 वीं लेवल का स्लेबस पढना होगा
और एसएस के लिए भी 12 लेवल के कठिनाई स्तर का स्लेबस पढना होगा जैसे की हम
टेट या सुपर टेट के लिए पढते हैं। लगभग वही स्लेबस रहने की संभावना है।
assistant teacher selection process in up
सलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो लिखित परीक्षा में वरीयता क्रम में आने पर ही सलेक्शन होगा।
फार्म
भरने की तारीखें, परीक्षा तारीख आदि अन्य जानकारी के लिए इस पोस्ट में
नीचे विज्ञापन दिया गया है उसका अध्ययन जरूर करें और आॅफिशियल वेबसाइट पर
जरूर विजिट करें।
assistant teacher 2021 syllabus
इस परीक्षा के स्लेबस की बात करें तों लेंगवेज वालों
को हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में से जो वे चुनेंगे उसका ग्रामर जरूर
अच्छे से करना होगा।
साइंस मैथ के लिए 12 वीं लेवल का स्लेबस पढना होगा
और एसएस के लिए भी 12 लेवल के कठिनाई स्तर का स्लेबस पढना होगा जैसे की हम
टेट या सुपर टेट के लिए पढते हैं। लगभग वही स्लेबस रहने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment