Nine lakh rupees looted by pouring chilli powder in the eyes
सिरोही में पकड़ा आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर नौ लाख रुपए की लूट मामले में फरार आरोपी
सिरोही। उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में मिर्च का पाउडर डाल कर नौ लाख रुपए लेकर फरार हुए लुटेरे को अनादरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार 25 जून की रात उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में एक कार के आगे खुद की गाड़ी लगा कर पिस्टल दिखाकर डराया, फिर आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर नौ लाख रुपए लेकर लुटेरे फरार हो गए। लुटेरों के फरार होकर सिरोही की तरफ आने की सूचना पर एसपी ओमप्रकाश ने जिलेभर के सभी थाना अधिकारियों को हथियारबंद नाकाबंदी कर सख्ती से तलाशी के आदेश दिए। इस पर रेवदर डीएसपी देवाराम चौधरी के निर्देशन में अनादरा थाना अधिकारी कमलेश गहलोत ने सरूपगंज से कृष्णगंज होकर आने वाले रास्ते पर हथियार बंद नाकाबंदी शुरु की। नाकाबंदी के दौरान क्षतिग्रस्त हालत में कार आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया, तो चालक असहज हो कार से उतर कर भागने लगा। इस पर अनादरा पुलिस टीम ने भगते हुए चालक को थोड़ी ही दूर से दबोच लिया।कार की तलाशी लेने पर कार में जगह-जगह मिर्ची पाउडर फैला हुआ तथा अन्य संदिग्ध वस्तुएं पाई गई। इस पर शक पुख्ता होने पर कार चालक अस्पताल कॉलोनी सियाना बाड़मेर निवासी इंसाफ खान पुत्र हब्बास खान को कार सहित दस्तयाब कर सायरा और बेकरिया थाना अधिकारी के सुपुर्द किया गया। अनादरा पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इंसाफ खान ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सायरा में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इस दौरान अनादरा पुलिस टीम में थाना अधिकारी गहलोत के साथ कांस्टेबल गेमरसिंह, ईश्वर लाल, रिंकू सिंह व हरिराम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment