Dati Gurukul running without registration
बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा दाती का गुरुकुल
 |
dati maharaj |
सोजत रोड के निकट आश्वासन बाल ग्राम एवं पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहा है गुरुकुल
इसी गुरुकुल में पढ़ी थी आरोप लगाने वाली शिष्या
पाली। शिष्या से यौन दुव्र्यवहार के आरोपी दाती मदन उर्फ मदन राजस्थानी को लेकर अब नया खुलासा हुआ है। पाली के सोजत रोड के निकट आलावास स्थित ‘आश्वासन बाल ग्राम एवं पब्लिक स्कूल’ यानि दाती का गुरुकुल पिछले तीन साल से बिना विभागीय रजिस्ट्रेशन के ही चल रहा है। दाती के रुतबे के आगे विभाग व बाल कल्याण समिति मौन हैं। यह वही गुरुकुल है जिसमें दाती पर आरोप लगाने वाली शिष्या कई सालों तक रही हैं।
रुतबा ऐसा कि एक साल तक तो विभाग भी नहीं बोला
पाली जिले के सोजत रोड के निकट आलावास में दाती का स्कूल है, यहां अनाथ बच्चों को पढ़ाया जाता है। वर्तमान में करीब 700 से अधिक बालिकाएं यहां है। ऐसे स्कूल या गुरुकुलों की निगरानी बाल अधिकारिता विभाग करता है। मार्च 2015 में दाती के इस स्कूल का रजिस्ट्रेशन का समय खत्म हो गया। संस्था की ओर से इसके नवीनीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। 14 सितम्बर 2016 में विभाग की ओर से संस्था को नोटिस भेजा गया कि इसका अतिशीघ्र नवीनीकरण करवाया जाए, फिर भी संस्था नहीं चेती। विभाग ने इस लापरवाही के लिए बाल कल्याण समिति से भी जवाब मांगा।
सभी कन्नी काटने में
इस सम्बंध में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ज्योतिप्रकाश अरोड़ा, किशोर गृह अध्यक्ष टीना अरोड़ा से बात करने का प्रयास किया तो वे कन्नी काट गए। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष दुर्गाराम आर्य ने कहा कि गत माह उन्होंने आश्वासन गुरुकुल का मौका देखा था, यह प्रकरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास प्रक्रिया में है। इस संबंध में दाती मदन और गुरुकुल प्रबंधन की मां श्रद्धा का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनके मोबाइल स्वीच ऑफ मिले।
No comments:
Post a Comment