MP Dr Karan Singh Yadav reached the public, many problems encountered
सांसद डॉ कर्णसिंह यादव पहुंचे जनता के बीच तो सामने आई ढेरों समस्याएं
लोगों ने किया जोरदार स्वागत, कहीं साफे पहनाए तो कहीं फूलमालाओं से लाद दिया
न्यूज सपाटा. अलवर।
अलवर
लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद डॉ कर्णसिंह यादव ने बुधवार को तिजारा विधानसभा
क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और
सांसद कोटे से राशि जारी कर विभिन्न गांवों में लोगों को राहत प्रदान की। लोगों ने
उनका जमकर स्वागत किया। सांसद का टपूकड़ा, भिवाड़ी, खानपुर सहित अनेक गांवों में लोगों
ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। भिवाड़ी में वार्ड 31 के लिए सांसद ने 4 लाख रुपए
स्वीकृत किए। इस राशि से वार्ड में 800 मीटर लोहे की पाइप लाइन डाली जाएगी, जिससे ग्रामीणों
के घरों तक पेयजल पहुंच सकेगा।
वार्ड पार्षद धर्मवीर ने बताया कि इस अवसर पर सांसद
को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें वार्ड में सामुदायिक भवन की स्वीकृति करवाने और आम रास्ता
दिलवाने की मांग की गई। सांसद ने उचित आश्वासन दिया। इसी प्रकार खानपुर गांव में भी
सांसद का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर
पर उनके साथ तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे और पूर्व चिकित्सामंत्री दुर्रमियां
सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी थे।
No comments:
Post a Comment