न्यूज़ सपाटा
अलवर। अलवर जिले के रामगढ़ थाने में तैनात हैड कांस्टेबल को शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई रामगढ़ थाने में एसीबी के एसएपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में की गई।
उन्होंने बताया कि रामगढ़ निवासी इलियास के परिजनों के खिलाफ मारपीट का एक मामला 15 मई को दर्ज कराया गया था। इसमें उसके परिजनों के नाम भी थे। मामले की जांच थाने का हैडकांस्टेबल गंभीर सिंह कर रहा था।
इलियास जब गंभीर से मिला तो उसने एफआईआर से उसके परिजनों के नाम निकालने के लिए 10,000 रुपए बतौर रिश्वत के मांगे। इस पर इलियास ने इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया तो मामला सही पाया गया।
इस पर एसीबी ने जाल बिछाया और रिश्वत के 10,000 रुपए इलियास को देकर थाने भेजा। इलियास थाने गया तो गंभीर ने वह रकम ले ली। मौके पर छिपी बैठी एसीबी टीम ने गंभीर को तुरंत दबोच लिया। उसके हाथ धुलवाए तो रंग निकल आया। इस पर एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि जब्त कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
सलेह मोहम्मद ने बताया कि गंभीर सिंह जयपुर जिले के जटवाड़ा गांव का रहने वाला है। यहां वह थाने में बने पुलिस क्वार्टर में ही रहता था। उसके क्वाटर की जांच भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment