Bhiwadi murdar case, hanged for murder accused
पुलिस के खिलाफ दलितों में असंतोष की लहर, हत्या के आरोपियों के लिए मांगी फांसी
अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी में धुलंडी के दिन हुए विवाद में दलित युवक नीरज की हत्या तथा उसके तीसरे दिन दलित युवक अजय की मौत के मामले में सोमवार को अनुसूचित जाति अत्याचार विरोध संघर्ष समिति, भिवाड़ी के बैनर तले दलित समाज के लोगों ने एक विशाल रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। रैली से पूर्व आयोजित की गई जनसभा में वक्ताओं ने एक स्वर में पुलिस पर दबंगों के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पुलिस जांच पर भरोसा नहीं। भिवाड़ी मोड से शुरू होकर रैली फूलबाग थाने पर जाकर विसर्जित हुई। इस दौरान रैली में शामिल महिला पुरुषों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह था मामला
धुलंडी के दिन डीजे को लेकर हुए विवाद में भिवाड़ी निवासी दलित युवक नीरज की कुछ आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसके तीसरे दिन ही नीरज का पडोसी युवक अजय की संदिग्ध परिस्थितयों में जलकर मौत हो गई। इन दोनों मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली से दलित समाज के लोग खफा थे। जिसको लेकर अनुसूचित जाति अत्याचार विरोध संघर्ष समिति भिवाड़ी के बैनर तले सोमवार को भिवाड़ी मोड पर एक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस दबंगों के दबाव में आकर काम कर रही है। इस कारण पुलिस जांच पर भरोसा ही नहीं रहा। अभी तक दोनों मामलों में नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों के हिमायती लगातार पीडि़त परिवारों को धमका रहे हैं।
जिसके बाद रैली फूलबाग थाने की ओर रवाना हुई। रैली में महिला- पुरुष व युवक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। वहीं लोगों ने हाथों में हत्यारों को फांसी की मांग करने वाले बैनर भी लिए हुए थे। रैली के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। रैली के चलते एनएच-71बी पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस भी साथ चल रही थी। रैली जैसे ही फूलबाग थाने पहुंची लोगों का जोश और बढ़ गया। यहां पहुंचकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना गुस्सा उतारा।
No comments:
Post a Comment