Grocery trader shot dead in Main Market
बीच बाजार किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या
अलवर जिले के खैरथल में वारदात, बदमाश फरार
अलवर। अलवर जिले के खैरथल कस्बे में शुक्रवार रात दुकान बंदकर घर लौट रहे किराना व्यापारी मुकेश अग्रवाल की सरेबाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या रुपयों के लिए की गई। हत्या के बााद बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गए। मुकेश के पेट और सीने में दो गोली लगी हैं। उसे उपचार के लिए खैरथल से अलवर लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
लोग भडक़े, राजधानी एक्सप्रेस रोकी
सरेबाजार हत्या से लोग भडक़ गए और रात 10 बजे खैरथल रेलवे फाटक पर एकत्र हो रेल पटरियों पर गर्डर रखकर राजधानी एक्सप्रेस रेल रोक दी। पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। डीएसपी गिरधारीलाल वर्मा को घेर लिया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्च किया। पथराव से पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और वाहन भी टूटे हैं।
अलवर और खैरथल में बाजार बंद
घटना के विराध में खैरथल के व्यापार मंडल ने शनिवार को अनाज मंडी और सभी बाजार बंद रखे। अलवर में भी सुबह के समय कुछ देर बाजार बंद रहे।
एसपी पहुंचे खैरथल, रातभर फ्लैगमार्च किया
खैरथल में देर रात अलवर एसपी राहुल प्रकाश मौके पर पहुंचे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात को पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया। इधर, एसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
कहां हुई घटना
घटना खैरथल के सिंधी बाजार स्थित रवि किराना स्टोर संचालक मुकेश अग्रवाल के साथ हुई। वह दुकान बंदकर रात करीब सवा 8 बजे घर जा रहा था कि रास्ते में चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए दो बदमाशों ने उसे रोका और बैग छीनने लगे। जब मुकेश ने बचाव किया तो उस पर गोलियां चला दी। एक गोली मुकेश के कंधे में और दूसरी पेट में लगी और उसके गिरते ही बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। कस्बे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बदमाश दांतला गेट के पास बाइक लेकर खड़े तीसरे साथी के साथ फरार हुए हैं।
अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान
व्यापार मंडल ने शनिवार को अनिश्चितकालीन बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार समिति अध्यक्ष अशोक डाटा व व्यापार मंडल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक बाजार बंद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment