भर गर्मी में यहां दौड़ दौड़ कर रेल यात्रियों को पिलाते हैं ठंडा पानी - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Friday, May 5, 2017

भर गर्मी में यहां दौड़ दौड़ कर रेल यात्रियों को पिलाते हैं ठंडा पानी

भर गर्मी में यहां दौड़ दौड़ कर रेल यात्रियों को पिलाते हैं ठंडा पानी

एक तरफ जहां रेलवे स्टेशनों पर वेंडर्स दुकानदारी के लिए नीचता की हद तक उतर आते हैं और गर्मियों में सार्वजनिक नल की सुविधा तक बंद करा देते हैं। ताकि यात्रियों को मजबूरन ठंडा पानी खरीदकर पीना पड़े। राजस्थान तो क्या देश के किसी स्टेशन पर इस गर्मी में ठंडा पानी मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में नि:शुल्क ठंडे पानी की उम्मीद तो बेमानी है। यह बाजारवाद का ही दुष्परिणाम है कि इनसान नीचता पर उतर आया है। अपनी जड़ों से, संस्कृति से दूर होता जा रहा है।
वहीं अलवर में रेलवे स्टेशन पर आपको २४ घंटे भरी गर्मी में ठंंडा पानी उपलब्ध हो जाएगा। वह भी नि:शुल्क। धार्मिक सेवा परिषद एक ऐसा नाम है जो भागीरथ का कार्य कर रहा है। इस परिषद में सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। विशेष तौर से वे पेंशनर्स हैं जो समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। पूरी गर्मी ये लोग ड्रमों में पानी भर कर इसमें बर्फ डालकर ठंडा पानी यात्रियों को उपलब्ध कराते हैं। पानी की बोतलें भर कर यात्रियों को रेलों के अंदर तक देते हैं। बोतल भरने के लिए कीप का उपयोग किया जाता है। ऐसा पुण्य का काम भर्तृहरि की तपोभूमि अलवर में ही संभव है। सेवा का यह जीता-जागता उदाहरण यहां आपको संपूर्ण गर्मी के मौसम में दिख जाएगा।





No comments:

Post a Comment

Pages