Post Top Ad
Tuesday, January 30, 2024
KGBV Application Form
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपका दोस्त नीतेश। दोस्तों उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पूर्ण कालिक और अंश कालिक शिक्षकों की भर्ती निकालती रहती है। इसके अलावा भी रसोइया, सहायक रसोइय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लेखाकार आदि पदों पर भर्ती निकलती रहती है। लेकिन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने में परेशानी होती है। ऐेसे में हम आपको यहां फार्म के कुछ परफार्मा उपलब्ध करा रहे हैं। इनके आधार पर आप बाजार में किसी टाईपिस्ट के पास जाकर या कंप्यूटर जॉब वर्क के जरिये आवेदन फार्म तैयार करा सकते हैं और आवेदन भर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफिशीयल वेबसाइट से भी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासी विद्यालय शिक्षक भर्ती आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं।
एक बात और बता दूं कि सेवा योजन के नाम से जब आप गूगल सर्च करते हैं तो अनेक फर्जी वेबसाइट ओपन होती हैं। ऐसे में आपका फार्म का पैसा बर्बाद भी हो सकता है और आपका चांस भी मिस हो सकता है। इस लिए हम आपको यहां ऑफिशीयल लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। जहां से आप सही पोर्टल पर जाकर उत्तर प्रदेश कस्तूरबा गांधी बालिका आवासी विद्यालय शिक्षक भर्ती आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं।
Tags
# EDUCATION
# G.K
# GK
# LATEST TOPICS
# NEWS CORNER
# SOCIAL
# Vacancy
Share This
About newssapata
Vacancy
Labels:
EDUCATION,
G.K,
GK,
LATEST TOPICS,
NEWS CORNER,
SOCIAL,
Vacancy
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment