WCD Recruitment 2021 Notification PDF | Anganwadi worker | Mini Anganwadi Worker | Aanganwadi Helper | Asha Vacancy | Eligibility | Selection Process | Alwar Rajasthan |
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेश। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे आंगनबाडी भर्ती के बारे में । इसकी भर्ती निकल आई है। इस पोस्ट मंे आपको आगनबाडी भर्ती के लिए पदों की संख्या, योग्यता, सलेक्शन प्रोसेसे, आवेदन कहां से प्राप्त करें, आवेदन कहां जमा कराएं और आवेदन कैसे भरें, किस किस डाॅक्युमेंट की जरूरत होगी आदि के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
दोस्तों आंगनबाडी में बडी संख्या में भर्ती निकली हुई है। यहां मुख्यतः चार पदो ंके लिए भर्ती होती है।
आंगनबाडी कार्यकर्ता
मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता
आंगनबाडी सहायिका
आशा
Eligibility
चारों पदो ंके लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई हैं, लेकिन यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा और अंकभार भी अधिक मिलेगा। इससे आपके सलेक्शन के अवसर अधिक होंगे।
दूसरा लाभ यह है कि जब एएनएम के आवेदन भरे जाते हैं तो आंगनबाडी वर्कर्स को इसमें सीधे प्रवेश मिलता है और सलेक्शन के समय भी अतिरिक्त लाभ होता है।
DSSSB PRT Recruitment 2021 Notification PDF In Hindi
DSSSB Special Education Teacher Vacancy Official Website
How To Apply
आवेदन केवल विवाहित महिलाएं ही कर सकती हैं।
अविवाहित महिलाएं आवेदन नहीं करें।
महिलाएं जिस वार्ड की रहने वाली हैं या जहां की बहू हैं वहीं के लिए आवेदन करें।
चयन प्रक्रिया
चयन के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा और ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कर सलेक्शन होगा।
Nice
ReplyDelete