REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process
REET 2021 Eligibility & Age Limit
Important Books For Sanskrit
संस्कृत शब्द रूप याद करने कि ऐसी ट्रिक कि कभी नही भूलेंगे PDF
REET Exam Pattern & Selection Process
रीट परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह लेवल वन और लेवल 2 में अलग अलग होगा। लेवल 1 में केवल बीएसटीसी, डीएलएड या समकक्ष डिप्लोमा डिग्री वाले आवेदन के पात्र होंगे।
लेवल 2 में स्नातक और बीएड योग्यता धारी आवेदन के पात्र होंगे। लेवल 1 में बीएड वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे।
काॅमर्स के अभ्यर्थी एसएस यानि सोशल स्टडी विषय चुन सकते हैं।
इस बार रीट में बडे बदलाव किए गए हैं
1 बीएड वाले केवल लेवल 2 में पात्र होंगे
2 काॅमर्स स्नातक लेवल 2 में एसएस से आवेदन भर सकंेगे
3 क्वालिफाई माक्र्स में विभिन्न वर्गों को 5 से 20 प्रतिशत की छूट है जबकि सामान्य वर्ग को 60 प्रतिशत यानि 150 में से 90 अंक लाना अनिवार्य होगा।
4 फीस 550 रूपए किसी भी एक लेवल में आवेदन करने पर चुकानी होगी जबकि दोनों लेवल पर आवेदन के लिए 750 रूपए फीस भरनी होगी
5 वेटेज 70-30 के स्थान पर 90-10 कर दिया गया है। यानि स्नातक का 10 प्रतिशत और रीट के प्राप्तांकों का 90 प्रतिशत मिलाकर वरीयता सूची बनाई जाएगी जिसके आधार पर सीधे नियुक्ति के पात्र होंगे।
6 राजस्थान के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस बार राजस्थान सामान्य ज्ञान पर अधिक फोकस किया जाएगा। जिसमें राजस्थान की कला संस्कृति, राजस्थान का इतिहास, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान और स्वतंत्रता आंदोलन, राजस्थान के किसान आंदोलन आदि संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
REET 2021 Official Website
REET 2021 Apply Link
REET 2021 Syllabus
तैयारी के लिए दोस्तों आप राजस्थान सामान्य ज्ञान, एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 10 तक की पुस्तकें, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित के सामान्य प्रश्न, पुराने प्रश्न पत्र आदि से तैयारी आरंभ कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment