REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 5, 2021

REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process

 REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process

नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेश। दोस्तों बहु प्रतीक्षित रीट 2021 या 31000 शिक्षक भर्ती राजस्थान में निकल आई है। इस पोस्ट में हम रीट की पात्रता, नए बदलावों, परीक्षा पैटर्न और सलेक्शन प्रोसेस जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करेंगे। यहां आपको रीट संबंधित सभी जिज्ञासाओं का समाधान मिलेगा साथ ही आप यहां रीट के विस्तृत नोटीफिकेशन, प्रवेश पत्र, स्लेबस, पुराने पेपर आदि के बारे में भी जान सकेंगे। साथ ही आपको रीट की तैयारी के लिए बेहतरीन पुस्तकों के बारे में भी बताया जाएगा।

REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process

दोस्तों रीट 2021 का नोटीफिकेशन पीडीएफ आप यहां देख सकते हैं। इसमें बताया गया है कि रीट 2021 के आवेदन 11 जनवरी से 8 फरवरी तक भरे जा सकते हैं ।
 
इसके लिए आयु सीमा हालांकि अभी बताई नहीं गई है लेकिन 40 साल की अधिकतम आयु सीमा तक आप आवेदन कर सकते हैं। इसमें रिजर्वेशन के अनुसार छूट भी मिलेगी जो कि बढाई भी जा सकती है।

REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process

REET Exam Pattern & Selection Process

रीट परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह लेवल वन और लेवल 2 में अलग अलग होगा। लेवल 1 में केवल बीएसटीसी, डीएलएड या समकक्ष डिप्लोमा डिग्री वाले आवेदन के पात्र होंगे।
लेवल 2 में स्नातक और बीएड योग्यता धारी आवेदन के पात्र होंगे। लेवल 1 में बीएड वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे।
काॅमर्स के अभ्यर्थी एसएस यानि सोशल स्टडी विषय चुन सकते हैं।



REET 2021 Notification PDF | REET Eligibility | REET 2021 Exam Pattern & Selection Process | REET L1 & L2 Exam Pattern & Selection Process

इस बार रीट में बडे बदलाव किए गए हैं

1 बीएड वाले केवल लेवल 2 में पात्र होंगे
2 काॅमर्स स्नातक लेवल 2 में एसएस से आवेदन भर सकंेगे
3 क्वालिफाई माक्र्स में विभिन्न वर्गों को 5 से 20 प्रतिशत की छूट है जबकि सामान्य वर्ग को 60 प्रतिशत यानि 150 में से 90 अंक लाना अनिवार्य होगा।
4 फीस 550 रूपए किसी भी एक लेवल में आवेदन करने पर चुकानी होगी जबकि दोनों लेवल पर आवेदन के लिए 750 रूपए फीस भरनी होगी
5 वेटेज 70-30 के स्थान पर 90-10 कर दिया गया है। यानि स्नातक का 10 प्रतिशत और रीट के प्राप्तांकों का 90 प्रतिशत मिलाकर वरीयता सूची बनाई जाएगी जिसके आधार पर सीधे नियुक्ति के पात्र होंगे।
6 राजस्थान के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस बार राजस्थान सामान्य ज्ञान पर अधिक फोकस किया जाएगा। जिसमें राजस्थान की कला संस्कृति, राजस्थान का इतिहास, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान और स्वतंत्रता आंदोलन, राजस्थान के किसान आंदोलन आदि संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

REET 2021 Official Website

REET 2021 Apply Link

REET 2021 Syllabus

तैयारी के लिए दोस्तों आप राजस्थान सामान्य ज्ञान, एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 10 तक की पुस्तकें, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित के सामान्य प्रश्न, पुराने प्रश्न पत्र आदि से तैयारी आरंभ कर सकते हैं। 

संस्कृत की तैयारी के लिए आप यहां क्लिक करें

बाल विकास एवं शिक्षण विधियों के लिए यहां क्लिक करें



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad