New Guideline 2021 For Contract Employees | Contract Employees New Guideline 2021 |
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं नीतेष। दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे संविदाकर्मियों की या Contract Employees के बारे में। यह पोस्ट इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार ने Contract Employees संविदाकर्मियों के लिए नई गाइडलाइन 2021Contract Employees New Guideline 2021जारी कर दी है। संविदाकर्मियों के लिए नई गाइडलाइन 2021 के फायदे और नुकसान भी यहां हम आपको बता रहे हैं । आइये जान लेते हैं Contract Employees New Guideline 2021 क्या कहती है।
1 सरकार द्वारा स्वीकृत पदों पर ही संविदाकर्मियों की भर्ती होगी।
2 संविदाकर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे।
3 संविदाकर्मियों को सरकारी सेवकों को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जा सकेंगी।
4 संविदाकर्मी नियमित होने का दावा नहीं कर सकेंगे। यह उनकी कान्टेªक्ट शर्तों में लिखा होगा।
5 संविदाकर्मियों की भर्ती की योग्यता नियमित सरकारी सेवकों की तरह ही होंगी।
6 संविदाकर्मियों को एक माह की सूचना और वेतन देकर हटाया जा सकेगा।
7 संविदाकर्मियों की भर्ती में आरक्षण रोस्टर लागू होगा ।
8 संविदाकर्मियों को नियमित भर्ती तक रखा जा सकेगा।
9 संविदाकर्मी विभाग बदल सकेंगे, लेकिन उसी पदनाम पर जा सकेंगे जिस पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। इसके लिए नए विभाग में नया कान्टेªक्ट किया जाएगा।
10 नियमित परीक्षा के बाद भी असफल संविदाकर्मियों का पद रिक्त है तो पहले वाले को ही नियुक्ति का पात्र माना जाएगा।
11 संविदाकर्मियों का मानदेय विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति तय करेगी जो कि सरकार के समकक्ष पद के वेतन और भत्तों के बराबर होगा।
12 संविदाकर्मियों का वेतन हर साल रिवाईज किया जाएगा।
13 संविदाकर्मियों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन नहीं दिया जा सकेगा।
14 नियमित भर्तियों में संविदाकर्मियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। यह छूट उनकी कार्य अवधि के बराबर होगी।
15 नियमित भर्ती में अनुभव का लाभ मिलेगा। एक साल के लिए 5 अंक का वेटेज और अधिकतम 25 अंकों का वेटेज मिल सकेगा।
16 संविदाकर्मियों को भी मातृत्व और पितृत्व अवकाश मिलेगा।
17 जहां 5 दिन का कार्य सप्ताह है वहां 12 दिन और जहां 6 दिन का कार्यसप्ताह है वहां 16 दिन का आकस्मिक अवकाष देय होगा।
18 संविदाकर्मियों को दूसरे वर्ष से 16 दिन का अर्जित अवकाश भी देय होगा।
19 पद पर रहते हुए संविदाकर्मियों की मृत्यु पर निकटस्थ को 4 लाख का लाभ दिया जाएगा।
https://www.allkhabars.com
ReplyDeleteHello sir , mere pita ji ki mritu covid ke wajh se ho gyi hai. Wo bihar sarkar ke health department me samvida lipik me 10 year se kaam kar rhe the. To ye jo 4 lack ka compensation hai uske liye kha pe apply karna hoga?? Please sir reply me🙏 . Now me and my family are facing very critical situation.
ReplyDeleteDo attempt to protect a representative's nobility. It's normal for an individual being terminated to feel hatred toward you and your business. coporate america
ReplyDelete