Ctet result awaited candidate apply up teacher vacancy yes or not
|
Ctet result awaited candidate apply up teacher vacancy yes or not |
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं Nitesh. दोस्तों जिनका CTET सीटेट का Result नहीं आया है वे स्टूडेंट उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में पात्रता रखते हैं या नहीं (Ctet result awaited candidate apply up teacher vacancy yes or not) यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब आप सभी बेसब्री से ढूंढ रहे होंगे। आज इस पोस्ट में हम आपको आपके इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं।
तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि किसी भी प्रदेश में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता क्या हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां जल्द ही TGT टीजीटी, PGT पीजीटी, Primary Teacher प्राईमरी टीचर भर्ती निकलने वाली है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए शिक्षण में ग्रेजुएट होने के साथ ही यूपीटेट पास करना भी अनिवार्य है। लेकिन यदि आपने सीटेट पास किया है तो भी आप शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
अब बात आती है कि Ctet result awaited candidate सीटेट का रिजल्ट अवेटेड है तो शिक्षक भर्ती के आवेदन भर सकते हैं या नहीं। तो बात ऐसी है कि जब भी आवेदन भरे जाते हैं तो उसमें एक निशिचित डेट दी होती है कि इस दिनांक तक आपकी योग्यता फुल फिल होनी चाहिए। यह हर भर्ती में अलग अलग हो सकती है।
जैसे किसी भर्ती में आवेदन की अंतिम दिनांक तक योग्यता पूरी होनी चाहिए लिखा होता है तो ऐसे में आपका सीटेट का परिणाम आवेदन की अंतिम दिनांक तक आ जाना चाहिए।
या किसी भर्ती के Notification नोटिफिकेशन में लिखा होता है कि साक्षात्कार के समय आपको योग्यता के सभी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। ऐसे में आपको साक्षात्कार के समय तक योग्यता पूरी कर लेनी चाहिए।
इस प्रकार यदि तय दिनांक तक आपकी योग्यता पूरी नहीं होती है तो आपको भर्ती से बाहर किया जा सकता है।
इसके लिए हमें चाहिए कि किसी भी भर्ती परीक्षा का आवेदन भरते समय ये देख लें कि हम बताई गई योग्यता की शर्तें पूरी करते हैं या नहीं ।
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे कि (Ctet result awaited candidate apply up teacher vacancy yes or not) जिनका सीटेट का परिणाम नहीं आया है या जो परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वे उत्तर प्रदेष में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं।
No comments:
Post a Comment