July 2020 - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Sunday, July 5, 2020

Elyments App Download | Elyments App |
Elyments App Review | Elyments App Features | Elyments App Owner |

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम स्वदेषी एप एलिमेंट एप के बारे में बात करेंगे। अगर आपने इसे डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउन  लोड करें। या फिर इसी पोस्ट में दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन सबसे बडी बात यह है कि हम इस एप को डाउनलोड क्यों करें, जबकि पहले से ही लाखों एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं इस एक एप के कितने फायदे हैं।



1 यह एक स्वदेषी एप है।


Bharat Scanner Cam Scanner App Review

2 यह भारत सरकार का बनाया एप है।

3 डाटा लीक होने का खतरा नहीं है।

4 इस एप के माध्यम से आप चैटिंग कर सकते हैं।

5 इस एप के माध्यम से आप वीडियो आॅडियो काॅलिंग कर सकते हैं।

6 इस एप के माध्यम से आप गु्रप काॅल भी कर सकते हैं।

7 इस एप के माध्यम से आप ई पेमेंट भी कर सकते हैं।

8 इस एप के माध्यम से आप ई-काॅमर्स यानि आॅन लाइन खरीददारी आदि भी कर सकते हैं।


आइये जानते हैं इसे कैसे डाउनलोड करें।



1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइये


2 elyments टाइप करें


3 Select Language भाषा चुने।



4 Place The Country Name & Phone No देष का नाम और फोन नंबर डालें



4 Name & Password अपना पूरा नाम पासवर्ड आदि डालें।



5 OTP ओटीपी डालें।

अब आपके मोबाइल में एप डाउनलोड हो गया है। आप उपर बताए गए सभी फायदे इस एप से उठा सकते हैं।
ंइसका रिव्यू करें तो देखेंगे कि अनेक फायदे आपको इस एक ही एप में मिलते हैं। इसलिए आप अपने सभी ई वर्क इसी एप  से कर सकते हैं। आपका डाटा भी सुरक्षित है और यह भारत में ही रहेगा। इसे थर्ड पार्टी नहीं चुरा सकेगी। इसे पांच जुलाई को उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू ने लाॅंच किया है।

b pharma course | b pharma college | m pharma | b pharmacy admission | after b pharma | best college for b pharma


नमस्कार दोस्तों मैं हूं नीतेष। दोस्तों आज इस पोस्ट में फार्मा कोर्सेज की बात करेंगे। यह ऐसा मनी मेकिंग कोर्स है जिसे करने के बाद आप चाहें तो खुद का बिजनेस कर सकते हैं, रिसर्च वर्क कर सकते हैं या फिर आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। तीनों ही स्थितियों में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आज आपको डी फार्मा कोर्स , बी फार्मा कोर्स और एम फार्मा कोर्स और इनके फायदे भी बताएंगे।



इस कोर्स का महत्व






दोस्तों यह कोर्स दवाओं से जुडा हुआ है। वर्तमान में कोराना जैसी महामारी फैली हुई है। ऐसे में सरकार को आने वाले समय में फार्मासिस्ट की जरूरत होगी और वह भी बहुत अधिक संख्या में। इसके अलावा निषुल्क दवा योजना के तहत भी लाखों की संख्या में फार्मासिस्ट की जाॅब के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा राइट टू हैल्थ योजना के तहत भी फार्मासिस्ट वैकेंसी काफी संख्या में आने वाली है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना में भी फार्मासिस्ट वैकेंसी निकलती रहती है। इस लिए इस कोर्स का महत्व बढ जाता है।

b pharma eligibility

RSMSSB Exam Dates 2020-21

Upcoming exam dates 2020-21 RSMSSB

Pharmacist Exam date 2020-21 RSMSSB

Patwari exam dates 2020-21 RSMSSB

 


b pharma courseमूल रूप से दवा और इनके रिसर्च से जुडे हैं। इसलिए इसमें 12 वी विज्ञान वर्ग के वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायो से 12वीं की है को प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन यदि आप पीसीएम से हैं तो भी यह कोर्स कर सकते हैं।

b pharma duration


b pharmacy 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी का कोर्स है। अधिकांष लोग इस कोर्स को ही प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी और बिजनेस दोनों के ही अवसरों की भरमार होती है। आने वाले दिनों में ये अवसर और बढने वाले हैं।

after b pharma आप चाहें तो m pharma भी कर सकते हैं। यह दो साल का कोर्स होता है, लेकिन इसमें एक साल का समय बढ भी सकता है। इस अवधि में कुछ बदलाव भी संभव है।

बी फार्मा नहीं करना चाहते तो d pharmacy कर सकते हैं। इसे डिप्लोमा कोर्स कहते हैं। d pharmacy duration की बात करें तो यह डिप्लोमा कोर्स दो साल का होता है। इसकी फीस भी कम होती है। वैसे जाॅब के अवसर बी फार्मा में अधिक होते हैं।

How To Earn Money At Home

फार्मा कोर्स करने के बाद आप चाहें तो खुद की दवा की दुकान भी खोल सकते हैं। किसी दवा कंपनी में बतौर एमआर जाॅब कर सकते हैं। या किसी दवा कंपनी में रिसर्चर बतौर भी जाॅब कर सकते हैं। इसके अलावा फार्मासिस्ट की सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। 

b pharmacy admission

पीसीबी या पीसीएम से 12वीं पास विद्यार्थी b pharmacy admission ले सकते हैं। b pharmacy admission दो तरीके से होता है। कुछ विष्वविद्यालय एंटेªस टेस्ट लेकर दाखिला देते हैं तो कुछ में मैरिट बेस प्रवेष मिल जाता है। इसमें 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट बनती है और प्रवेष मिल जाता है। बहुत से काॅलेज में मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर भी प्रवेष मिल जाता है।

B Pharmacy Fee

फीस की बात करें तो यह b pharma college पर निर्भर करता है। लेकिन सामान्य तौर पर 40000 से लेकर 60000 तक इसकी फीस होती है। इसमें आप काॅलेज मैनेजमेंट से सौदेबाजी भी कर सकते हैं। यदि आप में प्रवेष पा जाते हैं तो आपका बहुत ही कम पैसा खर्च होगा।

best college for b pharma


फार्मा कोर्स के लिए कुछ के नाम हम सजेस्ट कर रहे हैं। इनकी नियम व षर्ते आप अपने स्तर पर चैक कर ही प्रवेष लें तो उचित रहेगा। फर्जी काॅलेजों से भी सावधान रहें। वर्ना आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाएंगे। 

amity university b pharma

mdu b pharmacy admission

Institute Of Chemical Technology Mumbai

University Institute Of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh

GGSIPU New Delhi

BHU IIT


How To Earn Money

दोस्तों अगर इस कोर्स का करने के बाद आप खुद का मेडिकल षाॅप खोलते हैं तो इसकी कमाई का अंदाजा आप अपने आस-पास दवा की दुकानों को देखकर लगा सकते हैं। लेकिन यदि आप जाॅब करते हैं तो 30000 रूपए प्रति माह तक कमा सकते हैं। फार्मा कंपनियां आपको मंथली इनकम के साथ इनसेंटिव भी देती हैं। यानि आप लाखों रूपए सालाना कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों post पसंद आई तो कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखें। कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में पूछ सकते हैं। अपने इस ब्लाॅग को फाॅलो और नियमित विजिट जरूर करें ताकि ऐसी ही पोस्ट आपको मिलती रहे।
नमस्कार

Pages