Swasthya Mitra Vacancy 2020 Rajasthan | आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मित्र भर्ती
दोस्तों इस पोस्ट में हम स्वास्थ्य मित्र भर्ती के बारे में बात करेंगे। यह भर्ती राजस्थान में निकली है और आयुष्मान भारत योजना के तहत है।
होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन यहा देखे
कुल पदों की संख्या
कुल पद 89344 हैं। इनमें महिलाओं के लिए 44672 और इतने ही पद पुरूषों के लिए हैं। क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्व गांवों की संख्या राजस्थान में 44672 हैै और प्रत्येक गांव में एक महिला और एक पुरूष का चयन स्वास्थ्य मित्र के रूप में किया जाएगा।योग्यता
भर्ती के लिये फोर्म और सम्पुर्ण जानकारी के लिये PDF यहा से डाउनलोड करे
योग्यता की बात करें तो महज जिस वार्ड या जिस गांव में जनता क्लीनिक के लिए वह आवेदन करना चाहता है उस एरिया का निवासी होना जरूरी है। बाकी योग्यता के लिए आप यहां क्लिक करें।मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है | गर्म हो तो क्या करें
इसके अलावा आवेदक की उम्र 40 से 60 साल तक हो तो भी चलेगा। यानि इसमें परमानेंट होने जैसे चांस बिल्कुल नहीं हैं। हां कुछ पैसा मानदेय के तौर पर मिल सकता है।
चयन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन संबंधित बीसीएमओ यानि ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में करना होगा।
आवेदन निर्धारित फार्मेट में भरें और उसे बीसीएमओ कार्यालय में जमा कराएं।
जरूरी दस्तावेज
दसवीं की मार्कषीट12वीं की मार्कषीट
स्नातक की मार्कषीट
परास्नातक की मार्कषीट
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड या वोटर आईडी की फोटो काॅपी
पास पोर्ट साईज के तीन फोटो
इसका परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा जो कि बीसीएमओ कार्यालया या जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चस्पा किया जा सकेगा।
आवेदन फार्मेट यहां से प्राप्त करें
रिजल्ट यहां देखें
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
नोटः यह जानकारी विभागीय सूचनाओं के आधार पर दी गई है। विभागीय सूचना को ही अधिकृत माना जाए।
No comments:
Post a Comment