Children Country's Assets, Take Care Of Them
Duty Of All Of Us-Naruka
बच्चे देश की परिसंपत्ती, इनका ख्याल रखना
हम सबका कर्तव्य-नरूका
-अशोका फाउंडेशन की ओर से राउप्रावि, चंदवास में
135 बच्चों को गर्म कपडों का वितरण
अलवर, 9 दिसम्बर। किशनगढबास पंचायत समिति में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदबास में सोमवार को अशोका फाउंडेशन की ओर से 135 बच्चों को गर्म कपडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास में विशेषाधिकारी भूमि जितेन्द्र सिंह नरूका ( आरएएस ) थे।उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए किया गया कोई कार्य व्यर्थ नहीं जाता। भारत में कर भला तो हो भला की संस्कृति रही है। हम किसी के लिए अच्छा करते हैं तो भगवान हमारे लिए अच्छा करता है। इसलिए जितना हो सके परमार्थ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश की परिसंपत्ती होते हैं और हम सभी का कर्तव्य है कि बच्चों का ध्यान रखा जाए। अशोका फाउंडेशन की ओर से बच्चों की भलाई के लिए किया गया यह कार्य सराहनीय है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन अभी तक अनेक नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुका है। जिसमें हजारों लोगों की आंखों के आपरेशन निशुल्क कराए गए हैं। इसके अलावा नशा मुक्ति, स्वस्थ और सुंदर पर्यावरण के लिए पौध रोपण भी फाउंडेशन की ओर से किया जाता है। फाउंडेशन की ओर से अभी तक 10,000 से अधिक पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में पीईईओ सुमनेश आर्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। बच्चों का ध्यान रखेंगे तो देश मजबूत होगा। भलाई हमारी सांस्कृतिक विरासत की महत्वपूर्ण देन है और इसे हमें बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था प्रधान गीता सैनी, सरपंच, उपसरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीण, बच्चे और स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
Super 👍👍👍👍👍
ReplyDelete