Respect inspires So Necessary - Mrs. Jain
सम्मान प्रेरणा देता है इसलिए जरूरी-श्रीमती जैन
अशोका फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
More News About Ashoka Foundation Click Here
फाउंडेशन की चेयरपर्सन डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरसाणा, लक्ष्मणगढ अलवर में किया गया था।
इस अवसर पर गांव की 25 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमती निर्मला देवी जैन ने प्रदान किए। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक और बच्चे मौजूद थे।
डाॅ सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन ग्रीन इंडिया इनिशीएटिव प्रोग्राम के तहत दैनिक भास्कर के सौजन्य से एक पेड एक जिंदगी अभियान के तहत प्रदेश में 25 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। इसके अलावा इससे पहले भी फाउंडेशन की ओर से जनहितार्थ अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते रहे हैं। इस कडी में नेत्र चिकितसा शिविरों का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों के नेत्रों का निशुल्क आप्रेशन भी कराया गया। फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविरों में अभी तक हजारों की संख्या में नेत्र रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।
इसके अलवा सैंकडों की संख्या में मोतिया बिंद के निशुल्क आप्रेशन कराए जा चुके हैं। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से नशा मुक्त अभियान भी आरंभ किया गया है। इसमें नशे की लत वाले लोगों को दवा आदि देकर या भर्ती कर नशा छुडाया जाता है।
No comments:
Post a Comment