defence jobs eligibility in army, air force and navy | defence jobs for 10th and 12th pass | 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 24, 2019

defence jobs eligibility in army, air force and navy | defence jobs for 10th and 12th pass | 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

defense jobs eligibility | air force jobs 2019 12th pass | air force jobs | army jobs 10th pass | army jobs 12th pass | navy jobs | how to become an officer in Indian army |how to become an officer in air force |how to become an officer in navy |

10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सेना में भर्ती के अवसर, सेना में अफसर कैसे बने, नेवी में भर्ती कैसे हों, एयरफोर्स में भर्ती कैसे हों।


दोस्तों 12वीं पास करने के बाद यह समस्या आती है कि आगे क्या किया जाए ताकि सरकारी नौकरी लग जाए। हर बच्चा डाॅक्टर, इंजीनियर या टीचर नहीं बन सकता। न ही हर बच्चा प्रशासनिक सेवा में जा सकता है। देश की सेवा के लिए अनेक अवसर होते हैं जहां हम 10वीं पास और 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी पा सकते हैं और देश की सेवा भी कर सकते हैं। लाखों युवा सही मार्गदर्शन के अभाव में राह भटक जाते हैं और जीवनभर बेरोजगारी का दंश झेलते हैं। अनेक युवा ऐसे हैं जिन्हें यह तो पता है कि सेना में भर्ती हो सकते हैं, लेकिन यह नहीं पता कि सेना में अफसर कैसे बना जाता है। हमारी यह पोस्ट आपेक लिए आज 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी और 10 पास के लिए सरकारी नौकरी के हजारों अवसर खोल देगी।

1 NDA/ एनडीए

इस परीक्षा को कोई भी छात्र दे सकता है जो कि 12वीं पास हो या फिर वह 12वीं में पढ रहा हो। परीक्षा साल में दो बार होती है एक बार नवम्बर में और दूसरी बार अप्रेल में। परीक्षा पास करने के बाद एसएसबी इनटरव्यू होता है, जो कि पांच दिन तक चलता है। इसी के जरिये छात्रों का चयन एयरफोर्स, नेवी या आर्मी में आॅफिसर पद के लिए किया जाता है।

2 TES/ टीईएस / Technical Entry Scheme

पीसीएम से जो छात्र 12वीं पास हैं और जिनका अंक प्रतिशत 70 से अधिक है उनके लिए यहां अवसर होते है। इसके जरिये आर्मी में आॅफिसर पद के लिए सीधी भर्ती होती है। इसमें लिखित परीक्षा नहीं होती सीधे SSB INTERVIEW एसएसबी इंटरव्यू होता है जो कि पांच दिन चलता है।

3. 10 + 2 TECH CADET ENTRY

यह 12वीं पास पीसीएम PCM के छात्रों के लिए नेवी में आॅफिसर पद के लिए जेईई मेंस JEE MAINS के अंकों के आधार पर सीधे पांच दिन के SSB INTERVIEW एसएसबी इंटरव्यू होता है।

4. AIR FORCE / एयर फोर्स-

AIR FORCE एयरफोर्स में तो तरीके से प्रमुख रूप् से एंट्री होती है। पहला X GROUP एक्स गु्रप और दूसरा Y GROUP वाई गु्रप।
X GROUP एक्स गु्रप में केवल 12वीं पीसीएम PCM छात्र जिसके 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होें और अंग्रेजी विषय में 50 नंबर से अधक हों वह परीक्षा में शामिल हो सकता है।
Y GROUP वाई ग्रप में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र जिसके 50 प्रतिशत से अधिक अंक होें और अंग्रेजी में 50 नंबर से अधिक हों वह परीक्षा में शामिल हो सकता है।
परीक्षा दो चरणों में होती है। पहले चरण में आॅनलाइन लिखित परीक्षा होती है।
दूसरे चरण में G.D. जीडी साइकोलाॅजी परीक्षा और फिजीकल होता है। यह परीक्षा साल में दो बार होती हैं सितम्ब्र और मार्च में।

5 NAVY / नेवीः-

NAVY नेवी में तीन तरीके से एंट्री होती है। देवी AA/ एए, नेवी SSR/ एसएसआर और नेवी MR/ एमआर
नेवी AA/ एए के लिए 12वीं पीसीएम में 60 प्रतिशत से पास होना जरूश्री है।
नेवी SSR / एसएसआर के लिए भी 12वीं पीसीएम के साथ पास करना अनिवार्य है।
पहले आॅनलइन परीक्षा और बाद में फिजीकल होता है।
यह परीक्षाएं साल में दो बार होती हैं। अगस्त और फरवरी माह में।

6. Indian Army / Army / आर्मीः- 

आर्मी में पांच तरीके से प्रवेश होता है। GD/ जीडी, Technical/टेक्नीकल, Clerk/क्लर्क, Tradsmen/ ट्रेडस मैन और Nursing Assistant /नर्सिंग असिस्टेंट।
1. आर्मी जीडी के लिए 10वीं में 45 प्रतिशत अंक से पास होना जरूरी है।
2. आर्मी टेक्नीकल के लिए 12वी पीसीएम से 50 प्रतिशत और हर विषय में कम से कम 40 अंक से पास होना जरूरी होता है।
3. आर्मी क्लर्क के लिए 12वीं में 60 प्रतिशत और हर विषय में 50 अंक होना जरूरी है।
4. आर्मी ट्रेड्स मैन के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।
5. अर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट के लिए 12वीं पीसीबी से 50 प्रतिशत और हर विषय में 40 अंक से उत्तीर्ण होना जरूरी होता है।
आर्मी भर्ती जिलेवार होती है। इसमें पहले फिजीकल, फिर मेडीकल और अंत में लिखित परीक्षा होती है।


सैन्य सेवाओं में भर्ती परीक्षाओं के लिए योग्यता

Officers Entry
Defence Entry
Age Limit
Qualification
Hight (c.m.)
NDA
16-05 ls 19-05
10 + 2
157
TES (Army)
16-05 ls 19-05
10 + 2 ( PCM )
157-5
10 + 2 B.Tech Cadet Entry ( Navy)
16-05 ls 19-05
JEE ( Mains )
157
AIR FORCE
Defence Entry
Age Limit
Qualification
Hight (c.m.)
X Group
16 ls 19-5
10 + 2 ( PCM )
152-5
Y Group
16 ls 19-05
10 + 2
152-5
     
                           NAVY
Defence Entry
Age Limit
Qualification
Hight (c.m.)
AA
16.5 to 20
10+2 (PCM )
157
SSR
16.5 to 21
10+2 (PCM )
157
MR
17 to 20
10th pass
157

Army

Defence Entry
Age Limit
Qualification
Hight (c.m.)
Soldier (G.D.)
17.5 to 21
10 pass
170
Soldier (Technical)
17.5 to 23
10+2 (PCM )
170
Soldier (Clerk)
17.5 to 23
10+2
162.5
Soldier (Tradesman)
17.5 to 23
10th pass
170
Soldier (Nursing Assistant)
17.5 to 23
10+2 (PCB)
170
Radio Operator (BSF)
18 to 23
10+2 (PCM)
168
SSC (Constable)
18 to 23
10th pass
170

दोस्तों यह पोस्ट कैसी लगी। उम्मीद है आपको पसंद आई होगी और आपके काम की भी होगी।
हमारी ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट के लिए यहां क्लिक करें।

1 रेलवे भर्ती बोर्ड की पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करें।
2 सीटेट की पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करें।
3 एनटीपीसी भर्ती की पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करें।
5 नेट, सेट और जेआरएफ प्रथम प्रश्न पत्र की पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करें।
6 संस्कृत की पुस्तकों के लिए यहां क्लिक करें

4 comments:

  1. Great blog thanks for sharing The world around is changing at turbo speed. With digital marketing companies booming up at every corner, it can be hard to decide which is the best place for you to begin your online marketing journey. If you are based in Chennai, the answer is plain simple - Adhuntt Media has the best team that cover all your branding needs - SEO, Graphic Design, Logo Design, Social Media Marketing, Google Ads, Competitor Analysis and much more.
    seo service in chennai

    ReplyDelete
  2. Nice blog thanks for sharing Karuna Nursery gardens has the best vertical garden planters in Chennai. We offer special tools and services so that you can be the proud owner of a beautiful vertical garden that is unique. The best part is that our special deals are sure to knock your socks off. Hurry.
    corporate gardening service in chennai

    ReplyDelete
  3. IEEE Final Year Project centers make amazing deep learning final year projects ideas for final year students Final Year Projects for CSE to training and develop their deep learning experience and talents.

    IEEE Final Year projects Project Centers in India are consistently sought after. Final Year Students Projects take a shot at them to improve their aptitudes, while specialists like the enjoyment in interfering with innovation.

    corporate training in chennai corporate training in chennai

    corporate training companies in india corporate training companies in india

    corporate training companies in chennai corporate training companies in chennai

    I have read your blog its very attractive and impressive. I like it your blog. Digital Marketing Company in Chennai

    ReplyDelete

Post Bottom Ad