Husband stopped talking to a mobile boy, wife set herself on fire
पति ने मोबाइल वाले लड़के से बात करने से रोका तो पत्नी ने खुद को आग लगाई
राजेश को जब इस बात का पता चला तो उसने मीना को मना किया। इसी बात को लेकर घर में कुछ दिल से क्लेश चल रहा था। मीना ने इसी बात को लेकर गुरुवार को सुबह रसोई में जाकर खुद पर केरासिन छिडक़ लिया और आग लगा ली। बच्चों ने यह देख शोर मचा दिया तो परिजन और आस पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मीना काफी जल चुकी थी।
किसी ने इस बीच पुलिस को सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को सूचित कर दिया है। फिल शव मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर पुलिस ने मीना के मोबाइल से नंबर लेकर उस व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है जिसका फोन मीना के पास आता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment