Two cheaters arrested by alwar police
सस्ते सोने का लालच देकर ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Two Cheaters arrested by alwar police |
इधर सोशल मीडिया पर ऐसे बदमाशों को कड़ी सजा दिलाने की मुहिम चल पड़ी है। जिसमें पुलिस से अपील की गई है कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि ये ऐसी हरकतें फिर नहीं करें। क्योंकि इस कारण अलवर जिले का नाम खराब हो रहा है।
शहर कोतवाल राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने कारोली बाग पर नाकाबंदी कराई हुई थी। इसी दौरान पुलिस को दो लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने फोटो से मिलान किया तो दोनों के हुलिये गुजरात के लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों के जैसे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने के इशारा किया तो दोनों ने बाइक दौड़ा दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पूछताछ करने पर पता चला कि अरोपियों ने गुजरात के एक व्यक्ति को बहादुर के समीप बुलाकर सोने की ईंट सस्ते दामों पर देने की पेशकश की थी। जब वह व्यक्ति वहां आया तो आरोपी उसे कुछ दूर ले गए और नगदी व मोबाइल आदि लूट लिए।
इस मामले में पुलिस ने दोनों बाइक सवारों मैनू पुत्र मौहम्मदा निवासी सिणधरा, थाना जुरहरा भरतपुर और उसके साथी वहीं के निवासी लियाकत पुत्र महमूदा को गिरफ्तार कर लिया है। इनका एक साथी रमशू पुत्र दीनू मुसलमान निवासी जुरहरा भरतपुर फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बदमाशों से बाइक और उनके मोबाइल जब्त कर लिए हैं। पुलिस उनके तीसरे साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त बदमाश इमोशनली ब्लैकमेल कर लोगों को ठगते थे। वे खुद की बीमारी या परिजनों की गंभीर बीमारी का बाहना बनाकर कहते की उनके घर में खुदाई के दौरान सोने की र्इंट निकली है। वे सस्ते दामों पर बेच देंगे। लोग उनकी बातों में आकर सस्ते सोने के लालच में आ जाते और जमा पूंजी भी गंवा बैठते।
इधर सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को उचित सबक सिखाया जाए ताकि वे जिले का नाम बदनाम नहंी कर सकें।
No comments:
Post a Comment