Post Top Ad
Saturday, May 5, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Hero Company employee jumped off from the new floor : हीरो कंपनी के कर्मचारी ने की नवीं मंजिल से कूदकर आत्म्हत्या
Hero Company employee jumped off from the new floor : हीरो कंपनी के कर्मचारी ने की नवीं मंजिल से कूदकर आत्म्हत्या
अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी के फूल बाग थाना इलाके में रह रहे एक युवक ने नवीं मंजिल
से कूदकर आत्महत्या कर ली। मामला शनिवार सुबह का है। पुलिस के अनुसार हरियाणा के हिसार
का रहने वाला 42 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र दीवान सिंह भिवाड़ी में कॉसमॉस सोसायटी में नवीं मंजिल
पर रहता था। शनिवार को उसने सोसायटी की इस मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली।
जसवंत
को नीचे गिरा देख सोसायटी में मौजूद लोग वहां एकत्र हो गए और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
इस संबंध में फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जसवंत हीरो कंपनी में काम करता था। आत्महत्या
के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जसवंत यहां अपने परिवार सहित रहता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment