Post Top Ad
Friday, May 11, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
20-20 years imprisonment for two people in case of Rape : दुष्कर्म के मामले में दो जनों को 20-20 वर्ष का कारावास
20-20 years imprisonment for two people in case of Rape : दुष्कर्म के मामले में दो जनों को 20-20 वर्ष का कारावास
न्यूज सपाटा
अलवर । अलवर जिले के तिजारा
थाना इलाके में हुए बलात्कार के एक मामले में दो जनों को बीस बीस वर्ष का कारावास और
एक एक लाख का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाए जाने के बाद दोनों आरोपियों को
जेल में सजा के लिए भेज दिया गया है।
अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार
जैन के अनुसार तिजारा थाना इलाके के मुसेपुर गांव की एक पीड़िता ने 2 जून 2016 को एक
शिकायत इस्तगासे के आधार पर दर्ज कराई थी। इस संबंध में इस्तगासे के आधार पर मामला
दर्ज करते हुए तिजारा पुलिस ने जांच की।
जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में लिप्त
पाए गए दो अरोपियों जेरोली निवासी मिस्स उर्फ अख्तर पुत्र रमजान और तावड़ु निवासी शकील ने पीड़िता को
अपने वाहन पर यह कहकर बिठा लिया कि वे उसे उसके गांव छोड़ देंगे।
इसके बाद दोनों ने
जबरने उसे एक सूने स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं छोड़कर फरार
हो गए। मामले की सुनवाई के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या दो के पीठासीन
अधिकारी शंकर लाल गुप्ता ने इस मामले में अपना निर्णय सुनाते हुए दोनों आरोपियो को
20-20 वर्ष का कारावास और एक एक लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment