Bloody conflicts in the family of two brothers, half dozen injured
दो भाईयों के परिवार में खूनी संघर्ष , आधा दर्जन घायल।
जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में खेत में रजके की फसल में गायें घुसने की बात को लेकर सोमवार देर रात दो भाईयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-भाटा जंग में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। झगडे़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्प्ताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी और जिसे हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।पुलिस के अनुसार हरिनारायणपुरा निवासी देवनारायण और कानाराम के परिवार रात करीब ग्यारह बजे खेत में गायें घुसने की बात को लेकर आमने-सामने हो गए। दोनों परिवारों की तरफ से जमकर लाठी-भाटा चले। इस लाठी-भाटा जंग में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कुल्हाड़ी के हमलें में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में एक युवक उपचार जयपुर में चल रहा बाकि अन्य घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
झगड़े की सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर शांत किया और घायलों को अस्पताल पहुचांया। रजके की फसल में करीब तीन-चार गायें घुस गई थी। बाहर निकालने के दौरान वे दूसरे खेत में घुस गई और इससे यह सारा विवाद उत्पन्न हो गया।
हैडकांस्टेबल राकेश ने बताया कि देवनारायण की रजके की फसल में देर रात आवारा गायें घुस आई थी। दूसरा भाई इन गायों को बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान गायें दूसरे भाई के खेत में घुस गई। इस बात को लेकर दोनों भाईयों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार के सदस्य लाठी, सरिया, कुल्हाडी व भाटा लेकर आमने-सामने हो गए। आपसी जंग में दो महिला व चार-पांच पुरूष घायल हो गए। घायलों में कुल्हाडी के वार से घायल एक युवक का जयपुर में उपचार जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment