Post Top Ad
Thursday, February 15, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Police raid in red light area, 10 girls Ran away : देह व्यापार अड्डे पर छापा, 10 लड़कियां भागी
Police raid in red light area, 10 girls Ran away : देह व्यापार अड्डे पर छापा, 10 लड़कियां भागी
अलवर। पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट व चाइल्ड लाइन ने सोमवार देर शाम थानागाजी क्षेत्र के गांव लाहा का बास स्थित देह व्यापार अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। यहां से देह व्यापार के लिए लाई गई 4 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। करीब 10 युवती भाग गई। इनसे देह व्यापार कराने के आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुक्त कराई 4 लड़कियों में एक नाबालिग के दो बच्चे भी हैं, जो उसके माता-पिता के पास रहते हैं। जानकारी के अनुसार, मुक्त कराई लड़कियों में 3 भरतपुर तथा एक अलवर के गांव साहड़ी अकबरपुर की रहने वाली है। पुलिस इन लड़कियों से पूछताछ कर रही है कि उन्हें यहां कौन लाया? चाइल्ड लाइन समन्वयक सतीश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि गांव लाहा का बास में कई बालिकाओं को बाहर से देह व्यापार के लिए लाकर बंधक बना रखा है। इस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी रामरूप मीणा के नेतृत्व में गांव में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां से 4 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर अलवर लाए और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने चारों बालिकाओं को मदर टेरेसा शिक्षा समिति के अस्थाई आश्रय भेज दिया।
दो बच्चों की नाबालिग मां को करीब एक माह पहले देह व्यापार के लिए भरतपुर से लाया गया था। चाइल्ड लाइन व पुलिस की काउंसिलिंग में यह बात सामने आई है। उसने काउंसिलिंग में बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, लेकिन उसके दो बच्चे हैं। घर में गरीबी होने के कारण वह एक दलाल के माध्यम से यहां पहुंची। उसकी दोनों संतान भरतपुर में लड़की के माता-पिता के पास रहते हैं।
भरतपुर निवासी इस 17 वर्षीय नाबालिग बिन ब्याही मां के 4 बहन और एक भाई है। माता-पिता गाजियाबाद में भिक्षावृत्ति करते है और तीन बहन व भाई भरतपुर रहते है। लेकिन वह घर के खर्च के लिए पैसे नहीं होने के कारण एक दलाल के कहने पर करीब 4 माह पहले यहां आई थी। जबकि लाहा का बास से बरामद भरतपुर की एक अन्य नाबालिग बालिका ने बताया उसके यहां रिश्तेदार रहते है। जो यहां देह व्यापार का अड्डा चलते है। वह भी उनके कहने पर यहां आई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment