Police raid in red light area, 10 girls Ran away : देह व्यापार अड्डे पर छापा, 10 लड़कियां भागी - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2018

Police raid in red light area, 10 girls Ran away : देह व्यापार अड्डे पर छापा, 10 लड़कियां भागी

Police raid in red light area, 10 girls Ran away

देह व्यापार अड्डे पर छापा, 10 लड़कियां भागी


अलवर। पुलिस  की मानव तस्करी विरोधी यूनिट व चाइल्ड लाइन ने सोमवार देर शाम थानागाजी क्षेत्र के गांव लाहा  का बास स्थित देह व्यापार अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। यहां से  देह व्यापार के लिए लाई गई 4 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। करीब 10 युवती भाग गई। इनसे देह व्यापार कराने के आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुक्त कराई 4 लड़कियों में एक नाबालिग के दो बच्चे भी हैं, जो उसके माता-पिता के पास रहते हैं। जानकारी के अनुसार, मुक्त कराई लड़कियों में 3 भरतपुर तथा एक अलवर के गांव साहड़ी अकबरपुर की रहने वाली है।  पुलिस इन लड़कियों से पूछताछ कर रही है कि उन्हें यहां कौन लाया? चाइल्ड लाइन समन्वयक सतीश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि गांव लाहा  का बास में कई बालिकाओं को बाहर से देह व्यापार के लिए लाकर बंधक बना रखा है। इस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी रामरूप मीणा के नेतृत्व में गांव में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां से 4 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर अलवर लाए और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने चारों बालिकाओं को मदर टेरेसा शिक्षा समिति के अस्थाई आश्रय भेज दिया।

 ग्राहकों के साथ भी भेजी जाती थी लड़कियां


पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लाहा  के बास से मोटे दामों पर दलाल लड़कियों से देह व्यापार कराने के साथ उन्हें ग्राहकों के साथ बाहर भी भेजते हैं। ये दलाल ही ग्राहकों से पूरे पैसे लेते हैं। अपना कमीशन काटकर ये लोग लड़कियों को पैसे देते हैं।
दो बच्चों की नाबालिग मां को करीब एक माह पहले देह व्यापार के लिए भरतपुर से लाया गया था। चाइल्ड लाइन व पुलिस की काउंसिलिंग में यह बात सामने आई है। उसने काउंसिलिंग में बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, लेकिन उसके दो बच्चे हैं। घर में   गरीबी होने के कारण वह एक दलाल के माध्यम से यहां पहुंची। उसकी दोनों संतान भरतपुर में लड़की के माता-पिता के पास रहते हैं।
भरतपुर निवासी इस 17 वर्षीय नाबालिग बिन ब्याही मां के 4 बहन और एक भाई है। माता-पिता गाजियाबाद में भिक्षावृत्ति करते है और तीन बहन व भाई भरतपुर रहते है। लेकिन वह घर के खर्च के लिए पैसे नहीं होने के कारण एक दलाल के कहने पर करीब 4 माह पहले यहां आई थी। जबकि लाहा  का बास से बरामद भरतपुर की एक अन्य नाबालिग बालिका ने बताया उसके यहां रिश्तेदार रहते है। जो यहां देह व्यापार का अड्डा चलते है। वह भी उनके कहने पर यहां आई थी।

लाहा  का बास में है रेड लाइट एरिया

थानागाजी थाना क्षेत्र में लाहा  का बास रेड लाइट एरिया आता है। मगर, यहां की स्थानीय पुलिस रेड लाइट एरिया से जान कर भी अजान बनी हुई है। जबकि पुलिस की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने यहां नाबालिग बालिकाओं की सूचना पर कार्रवाई की। जबकि यहां काफी समय से बाहर से बालिकाओं को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad