Tina lived in Noida's Radlight area, Business started by Hanumangarh and got caught
नोएडा के रेडलाइट एरिया में रहती थी टीना, हनुमानगढ़ आकर करने लगी धंधा और पकड़ी गई
गौरतलब है कि मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बोगस ग्राहक जंकशन में सिंधी कॉलोनी स्थित उसके घर भेजा था। जहां टीना से बोगस ग्राहक की बात छह हजार रुपए में पककी हो गई। ग्राहक ने जब दो दो हजार के तीन नोट टीना को दिए तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथ ही दलाल गौरव उर्फ गोरु अरोड़ा (३२) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी नई आबादी हनुमानगढ़ टाउन व देह व्यापार के लिए के लिए लाई गई पूजा उर्फ सविना निवासी सैकटर १२ जंकशन को गिरफतार किया था। तीनों के खिलाफ पीटा एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment