Sarpanch caught on taking bribe in Herohonda's workshop
हीरोहोंडा के वर्कशॉप में रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच
हनुमानगढ़। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक बयूरो ने शनिवार को सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है |
श्रीगंगानगर एसीबी एएसपी राजेन्द्र धिधारिया ने बताया कि सरपंच रविंद्र कुमार सरदारपुरा जीवन निवासी हरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह के पिता जीत सिंह को प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत की 147000 रुपए की बकाया किश्तें देने व कुछ कागजात सत्यापन करने के बदले 4500 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीबी ने रिश्वत की राशि लेकर हरदीप को लालगढ़ जटान में हीरोहोंडा के वर्कशॉप में बैठे आरोपी सरपंच को देने के लिए भेजा। वहां जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली जाल बिछाए बैठी एसीबी की टीम ने आरोपी सरपंच को हीरोहोंडा वर्कशॉप से दबोच लिया।
No comments:
Post a Comment