Rahul wins Kanchi King contest
कंची किंग प्रतियोगिता में राहुल रहा विजेता
बडऱ्ोद। बहरोड के समीप बर्डोद कस्बे के बाल शांति विद्यालय के सौजन्य से कौन बनेगा कंची किंग प्रतियोगिता का आयोजन मकरसंक्रांति पर किया गया। इस प्रतियोगिता में आस पास के गांवों के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिगता का शुभारंभ चामुंडा माता मंदिर के महंत अयोध्यागिरी महाराज ने मॉं शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। शाम को प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। इसमें प्रथम रहने वाले राहुल सैनी को 7100 और द्वितीय स्थान पर रहे श्याम सिंह को 3100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर मोनू वर्मा, राजेश सैनी, निशांत कुमार, ललित कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment