No one can beat the Congress - Sushmita Dev कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता-सुष्मिता देव - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 22, 2018

No one can beat the Congress - Sushmita Dev कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता-सुष्मिता देव

Alwar loksabha by-election, No one can beat the Congress - Sushmita Dev

कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता-सुष्मिता देव





अलवर। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और असम के सिल्चर से सांसद सुष्मिता देव सोमवार को चुनावी दौरे पर अलवर पहुंची। यहां महिला मोर्चा की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रमुख महिला जनप्रतिनिधियों से चुनावी फीडबैक लिया। इस अवसर पर उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि उनका काम काफी अच्छा है। महिला कार्यकर्ता कांग्रेस की ताकत हैं और उनकी मेहनत की बदौलत कांग्रेस इस उपचुनाव में ही नहीं बल्कि आने वाले आम चुनाव और राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ता कमिटमेंट के साथ काम कर रही हैं और घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान के प्रयास कर रही हैं। ऐसे में कांगे्रस को कोई नहीं हरा सकता।


वोटिंग प्रतिशत भी अधिक रहेगा 


इससे पहले महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि अलवर, अजमेर के लोकसभा उपचुनाव और भीलवाड़ा जिले के उपचुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। उनका कहना था कि महिलाएं इस बार काफी संख्या में सक्रिय हैं। ऐसे में लगता है कि वोटिंग प्रतिशत भी अधिक रहेगा और मतदान कांग्रेस के पक्ष में होगा। तीनों जिलों में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है और महिलाएं घरों से बाहर आ रही हैं। इस अवसर पर अलवर के बानसूर से महिला विधायक शकुंतला रावत और काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ थी।



इस अवसर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नीतू वर्मा, राष्ट्रीय सचिव बीना देशवाल, प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा लोहिया, प्रदेश महासचिव कुंती देवड़ा, प्रदेश प्रवकता सोनाक्षी वशिष्ठ, अलवर जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी, जिला महासचिव सीमा शर्मा, भिवाड़ी महिला बलॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहिनी विजय सिंह, कांग्रेस एसबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय पटेल, भिवाड़ी नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष धर्मपाल तंवर, पूर्वांचल समिति अध्यक्ष एसबी दुबे, नेमीचंद मुदगल, रमाकांत अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, ज्योति बजाज, सरपंच मंजू तोगड़, ऋतुसिंह, सोनिया गोयल, सलौनी, शशि बाला, सीमा सिंह, किरण तंवर, प्रभा शर्मा, मीना सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad