Nine Goats died after eating food from Annapurna kitchenअन्नपूर्णा रसोई का भोजन खाकर मर गई नौ बकरियां
अलवर। जिस भोजन को रोजाना हजारों लोग खाते हैं वही भोजन खाकर अलवर के किशनगढ़बास थाना इलाके में नौ बकरियां मौत का शिकार हो गई। इसके अलावा 26 बकरियां बीमार हो गई। हम बात कर रहे हैं अन्नपूर्णा रसोई में बने भोजन की।
राजस्थान प्रदेश में अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई है जिसमें आठ रुपए में भोजन उपलबध कराया जाता है। भोजन की वैन प्रदेश के जिलों और कस्बों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर खड़ी होती हैं और रोजाना हजारों लोग लाइन लगाकर इस भोजन से अपना पेट भरते हैं। लेकिन किशनगढ़बास के पास बम्बोरा में इस भोजन को खाने से बकरियां मर गई।
इस संबंध में किशनगढ़ थाने में मामना दर्ज कराया गया है कि अन्नपूर्णा रसोई के लिए बनाया गया भोजन बड़ी मात्रा में रोजाना बच जाता है। इस बचे हुए भोजन को वैन चालक बम्बोरा के पास खुले में फेंक जाता है। इस भोजन को खाकर शुक्रवार को समीपवर्ती दौंगड़ा गांव की एक महिला की बकरियों ने खा लिया। इससे नौ बकरियों की मौत हो गई और २६ बकरियों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में शनिवार को पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment