Former Chief Minister Ashok Gehlot welcomed in Bhiwadi
भिवाड़ी में किया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत
First Bhiwadi mode then ran to toll
पहले भिवाड़ी मोड फिर टोल तक दौड़ाया
बलॉक कांग्रेस की सूचना के अनुसार अशोक गहलोत के स्वागत का कार्यक्रम भिवाड़ी मोड पर सुबह नौ बजे रखा गया था। कार्यकर्ता वहां नौ बजे से जुटना शुरू हो गए और काफी संख्या में एकत्र भी हो गए। सभी ने हाथ में फूल मालाएं ले रखी थी। साढ़े दस बजे तक भी जब गहलोत नहीं आए तो कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट होने लगी कि आखिर माजरा कया है। फिर सूचना लगी कि गहलोत अलवर-धारूहेड़ा मार्ग पर स्थित टोल की ओर निकल गए। ऐसे में कांग्रेसी अपने अपने वाहनों से टोल की और दौड़े। वहां कुछ देर इंतजार के बाद गहलोत का काफिला आकर रुका। कार्यकर्ताओं ने टोलनाके पर गहलोत और भंवर जितेन्द्र सिंह को बुके भेंट कर और फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद गहलोत काफिले के साथ अलवर के लिए रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment