Post Top Ad
Tuesday, January 23, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Beware of these children : दो बच्चे एक बाइक लेकर खड़ा होता दूसरा रकम लूटकर उस पर आ बैठता, फिर दोनों हो जाते फरार
Beware of these children : दो बच्चे एक बाइक लेकर खड़ा होता दूसरा रकम लूटकर उस पर आ बैठता, फिर दोनों हो जाते फरार
अलवर। अपराध की दुनिया में इनदिनों बच्चे भी लिप्त हो रहे हैं। हाल ही अलवर जिले की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने दो बाल अपचारियों को रुपए छीनकर भागने के मामले में निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार मामला दिसम्बर 2017 का है। बिजली घर का चौराहा स्थित मॉडर्न फिलिंग स्टेशन के मैनेजर दिनेश चंद पुत्र जगदीश प्रसाद ने मामला दर्ज कराया कि शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति उसके 11840 रुपए छीनकर भाग गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस व्यक्ति की पहचान हो गई। इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की तो दोनों बाल अपचारी निकले।
पुलिस ने बताया कि दोनों मिलकर ही अपराध करते थे। इनमें से एक बाल अपचारी बाइक लेकर घटना स्थल से कुछ दूर खड़ा हो जाता और दूसरा रुपए छीनकर बाइक पर आ बैठता और दोनों फरार हो जाते।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment