Woman dies due to police vehicle
अपराधी को पेश करने जाती पुलिस के वाहन की टक्कर से महिला की मौत
अलवर। अलवर जिले में गुरुवार को अपने भतीजे के साथ बाइक पर जा रही एक महिला को पुलिस के वाहन ने कुचल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस बहरोड़ से एक हार्डकोर अपराधी को अदालत में पेश करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान ततारपुर के समीप पुलिस के वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। महिला का भतीजा भी काफी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार महिला का नाम बनारसी देवी (४०) पत्नी लटूर गुर्जर है। वह जिंदौली के समीप स्थित गांव किशोरपुरा की रहने वाली थी और गुरुवार को अपने भतीजे कृष्ण गुर्जर के साथ कहीं जा रही थी कि रास्ते में ततारपुर के समीप यह हादसा हो गया। पुलिस महिला को घायल अवस्था में लेकर चिकित्सालय भी पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment