Congress decides liabilities for 6 december : अलवर में कांग्रेस ने तय की 6 दिसंबर की जिम्मेदारियां
कांग्रेस में शुरू हुआ बैठकों का दौर, 6 तारीख की जिम्मेदारियां की तय
अलवर। अलवर लोकसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही कांग्रेस ने भी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस ने रविवार को एक बैठक और कर डाली। अलवर जिले के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक राजगढ़, रैणी, लक्ष्मणगढ़ एवं राजगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक राजगढ़-रैणी ब्लॉक के अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन माचाडी स्थित नागेश्वर धाम पर किया गया था। उक्त बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 6 दिसम्बर को अलवर में स्थित होटल स्वरुप विलास में सुबह दस बजे से आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण शिविर मेरा बूथ-मेरा गौरव में विधानसभा क्षेत्र के समस्त 270 बूथों से चार चार बूथ पदाधिकारी एवं बूथ एजेंटों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित सभी अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, पंचायती राज में नगरीय निकायों में पार्टी टिकट पर चुनाव लड़े प्रत्याशी एवं जनप्रतिनिधिगण को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप कर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पाबंद किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी महेंद्र सैनी ने कहा कि मेरा बूथ-मेरा गौरव बूथ कार्यकर्ता एवं बूथ एजेंटों के जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, अलवर जिला प्रभारी एवं राजस्थान के सह प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेतागण भी भाग लेंगे।
रविवार को हुई बैठक में कांग्रेस के जिला महासचिव एवं प्रभारी महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक जौहरी लाल मीणा, प्रधान शीला मीणा, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, रामकिशन मीणा, एडवोकेट शिव सहाय मीणा, सीताराम सैनी, सेक्टर अध्यक्ष गोकुल राम मीणा, अजान खान, शिवलाल मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम मीणा, राकेश शर्मा माचेड़ी, धनपाल मीणा, धौल्या खान, नूतन शर्मा कोषाध्यक्ष, मदन लाल मीणा आदि ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment