Benefits of eating butter
रोजाना मक्खन खाने के ये पांच फायदे आप नहीं जानते होंगे
दोस्तों आजकल जिसे देखो वह फैटी फूड से बचता है। क्योंकि उसे डर लगता है कि वह कहीं मोटा नहीं हो जाए। इस कारण आजकल लोग वसायुक्त चीजों को डाइट चार्ट से बाहर करते जा रहे हैं। जहां पहले पंजाब सहित अनेक राज्यों में रोटी के साथ मक्खन को रोज के नाश्ते और खाने में शामिल किया जाता था वह आज बंद होता जा रहा है। इससे जो फायदे हमें मक्खन खाने से मलते थे वो नहीं मिलते। आज हम आपको मक्खन खाने के पांच फायदे बता रहे हैं जो कि आपको पता नहीं होंगे।
कैंसर से करता है बचाव
मक्खन में फैटी एसिड कौंजुलेटेड लिनोलेक नामक तत्व पाया जाता है जो कि कैंसर रोधी तत्व है। यह हमारी कैंसर से सुरक्षा करता है। इसलिए कहा गया है कि मक्खन खाओ सेहत बनाओ।
दांत और हड्ड्ी करे मजबूत
मक्खन ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है क्योंकि मक्खन में विटामिन्स मिनिरल्स और कैल्शियम प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है और हम ऑस्टियोपोरोसिस से बचे रहते हैं। मक्खन का सेवन दांतों के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
टीबी के मरीज को खिलाएं
टीबी के मरीज को मक्खन खिलाना चाहिए । मक्खन में थोड़ा शहद और सोने का वर्क मिलाकर यदि टीबी के मरीज को खिलाएंगे तो वह सही होने लगेगा। इसके अलावा गाय के दूध से बना मक्खन में खांड या शक्कर मिलाकर देने से बुखार ठीक होता है।
आंखों में जलन होती है दूर
कुछ लोगों की आंखों में प्रदूषण से जलन होती है। यदि आंखों में जलन की समस्या है तो गाय के दूध से बना मक्खन आंखों पर लगाने से राहत मिलती है। यह आंखों को ठंडक पहुंचाता है।
दिल रखे स्वस्थ
मक्खन आपके दिल को भी सेहतमंद रखता है। मेडिकल रिसर्च काउंसिल के एक शोध में सामने आया है कि जो लोग कुछ मक्खन नियमित रूप से अपनी डाइड में शामिल रखते हैं उन्हें दिल की बीमारी का खतरा अपेक्षाकृत कम होता है। मक्खन में विटामिन ए डी के और ई तथा लेसिथिन आयोडीन और सेलेनियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो कि दिल के लिए फायदेमंद होते हैं।
No comments:
Post a Comment