बढ़ी कीमतें वापिस लेने की मांग
अलवर। अलवर में लोकसभा उपचुनाव की रंगत अब दिखने लगी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों सक्रिय हैं। कांग्रेस ने रविवार को भी शहर में महंगाई और पैट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध जताया और कीमतें वापिस कम करने की मांग रखी।कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी के बाद भी सरकार पैट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रही है। इससे आमजनता महंगाई की चक्की में पिस रही है।
इसका विरोध करते हुए महिला कांग्रेस नेत्रियों ने यहां भवानी तोप चौराहे पर चूल्हा जलाया और साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बबिता दिल्लीवाल, पुष्पा गुप्ता सहित कांग्रेस की अनेक नेत्रियां मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment