-रंगसंभव ग्रुप के कलाकारों का सम्मान समारोह
अलवर। रंगसंभव थियेटर गु्रप की ओर से रविवार शाम को यहां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गु्रप के सदस्यों को पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र वितरित किए गए।
संस्था अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि संस्था की ओर से हाल ही में भारती नाट्य केन्द्र, आगरा में आगरा में 14 वें राष्ट्रीय नृत्य एवं नाट्य समारोह में आदरणीय डैडी नामक नाटक की प्रस्तुति दी गई थी। जिसमें अलवर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कवि विनीत चौहान, डॉ केके शर्मा, डॉ एचसी मित्तल, डॉ जीएस शर्मा, थियेटर निर्देशक दौलत बैद्य व अपना घर शालीमार के अशोक सैनी मौजूद थे।
सबसे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम क शुरूआत की। इसके बाद अतिथियों ने कहा कि अलवर रंगसंभव संस्था ने यह साबित कर दिया है कि कोई काम यदि लगन और मेहनत से किया जाए तो वह पुरस्कार की हकदार हो जाती है। बैद्य ने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य उत्सव में प्रथम स्थान हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में अविनाश सिंह और श्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर इंदु शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजेश महिवाल को श्रेष्ठ निर्देशक के रूप में पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा संस्था के अध्यक्ष व रंगकर्मी मनोज जैन, संदीप शर्मा, उदय सिंह लोहिया, मंजू चौहान, हितेश जैमन व अन्य कलाकारों को प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार दिए गए। संचालन दिलीप बैरागी ने किया।
No comments:
Post a Comment