जानकारी के अनुसार मूर्तिकार कॉलोनी में एक प्लॉट में काम चल रहा था। इसी दौरान वहां खेल रहे बालकों में से चार वर्षीय लवप्रीत जेसीबी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद जेसीबी चालक भागने लगा लेकिन वार्डवासियों ने जेसीबी चालक को पकड़कर पिटाई बना दी और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने सूचना के बाद मौका मुआयना किया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को जेसीबी कंपनी ने पांच लाख और जिला प्रशासन की ओर से पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुआवजे के तौर पर देना तय होने के बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे के पिता लाखन सिंह ने इस संबंध में जेसीबी चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक मशीन चलाने और बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment